Tuesday 20 October 2015

बेईमानी का पानी ही बिकवा रहे हैं रेल अफसर



उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी स्टेशनों पर रेलवे के अधिकारी जबरन बेईमानी वाला 'रेल नीरÓ पानी ही बिकवा रहे हैं। यह तब हो रहा है, जब हाल ही में 'रेल नीरÓ की बिक्री करने वाली फर्म के मालिकों पर सीबीआई ने छापा मार कार्यवाही की है। सीबीआई को पता चला कि रेल अधिकारियों की मदद से दूषित रेल नीर बिक्री हो रहा है। इस काम में कंपनी के मालिक करोड़ों का मुनाफा कमा रहे थे। 
रेल नीर के मालिक और रेल अधिकारियों की इतनी मिली भगत है कि रेल स्टेशनों पर सभी स्टॉलो को एक लीटर पानी की बोतल दस रुपए में दी जाती है और स्टॉल संचालक इसे पन्द्रह रुपए में बेचता है। यानि यात्रियों को लूटने में स्टॉल संचालक भी पीछे नहीं है। हालांकि रेल प्रशासन ने रेल नीर पानी के अतिरिक्त अन्य कंपनियों का पानी बेचने की स्वीकृति दे रखी है। स्टॉल मालिक अन्य कंपनियों का पानी भी बेचते हैं। अन्य कंपनियों की एक लीटर की बोतल सात रुपए में पड़ती है, जबकि इसी बोतल को यात्रियों को 15 रुपए में बेचा जाता है। अब रेल अधिकारियों ने स्टॉल संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि रेल नीर पानी के अलावा दूसरी कंपनियोंं का पानी न बेचा जाए। एक ओर सीबीआई रेल नीर के मालिकों पर छापामार कार्यवाही कर रही है तो दूसरी ओर उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशनों पर बेईमान रेलनीर का पानी ही बेचने को मजबूर किया जा रहा है। यानि इस खंड के अधिकारियों से भी बेईमान कंपनी के अधिकारी शामिल हैं। 
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment