Sunday 8 November 2015

डेयरी का दूध अब मिलेगा 34 रुपए लीटर?



डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी दे सकते हैं दीपावली का गिफ्ट।
अजमेर दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी जिले भर के उपभोक्ताओं को दीपावली पर्व का गिफ्ट देने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अजमेर जिले में दो रुपए से लेकर चार रुपए तक प्रति लीटर दूध के भाव कम हो जाएंगे। पूर्व में चौधरी ने यह घोषणा की थी कि आगामी 21 नवम्बर से 2 रुपए प्रतिलीटर दूध के भाव कम होंगे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दूध के दाम कम कर दीपावली पर ही उपभोक्ताओं को गिफ्ट दिया जाएगा। दूध के भाव कम करने का ऐलान 9 नवम्बर को चौधरी कर सकते हैं। यानि पूर्वमें जो 21 नवम्बर की घोषणा की गई थी, उसे दीपावली से पहले ही लागू कर दिया जावे। इतना ही नहीं दूध के मूल्य में 2 रुपए के बजाए 4 रुपए प्रतिलीटर की कमी करने का अनुमान है। यदि चार रुपए प्रतिलीटर की कमी होती है, तो दीपावली के मौके पर जिले भर के उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। वर्तमान में 38 रुपए प्रति लीटर डेयरी का दूध बेचा जा रहा है, लेकिन संभवत: 11 नवम्बर से 34 रुपए में मिलने लगेगा। डेयरी की प्रबंध कमेटी के कुछ सदस्य चार रुपए प्रतिलीटर की कमी का विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन डेयरी अध्यक्ष चौधरी चार रुपए की कमी पर ही अड़े हुए हैं। मालूम हो कि अजमेर जिले में प्रति दिन दो लाख लीटर दूध की बिक्री डेयरी द्वारा की जाती है। 
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment