Sunday 1 November 2015

शानदार रहा रेल अफसरों और पत्रकारों का क्रिकेट मैच



एक नवम्बर को अजमेर के जीएलओं ग्राउंड पर रेल अधिकारियों और अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। प्रेस क्लब की टीम का नेतृत्व सुरेश कासलीवाल ने किया, जबकि रेलवे की टीम का नेतृत्व डीआरएम नरेश सालेचा ने किया। 20 ओवरों में प्रेस क्लब टीम ने 75 रन बनाए, वहीं रेलवे की टीम ने 17 ओवर में 75 रनों से ज्यादा बना लिए। इस मैच की खास बात यह रही कि अधिकारियों और पत्रकारों ने एक दूसरे के प्रति मित्रता और सद्भावना दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। डीआरएम सालेचा ने जहां पत्रकारों का मान सम्मान किया, वहीं रेल अधिकारियों का भी ख्याल रखा। ब्रेकफास्ट  से लेकर लंच तक में सालेचा ने इस बात का ख्याल रखा कि सभी अधिकारियों और पत्रकारों के सम्मान में कोई कमी न रहे। इस अवसर पर सालेचा ने कहा कि अब प्रति वर्ष क्रिकेट  मैत्री मैच आयोजित होगा। सालेचा की इस घोषणा का पत्रकारों ने स्वागत किया। समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनीत लोहिया का भी सम्मान किया गया। लोहिया ने  ही रेल प्रशासन और प्रेस क्लब के बीच सुंदर ताल मेल बैठाया, जिससे मैच शानदार रहा। 
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment