Sunday 29 November 2015

फारुख अब्दुल्ला ने सच्चाई बयान की है।



असहिष्णुता का शोर मचाने वाले समझे।
27 और 28 नवम्बर के दो दिनों में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने दो खास बातें कहीं। एक-पाक  अधिकृत कश्मीर पर भारत का कोई हक नहीं है और दूसरी-भारतीय फौज कश्मीर के आतंकवादियों का कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इन दोनों ही बयानों को लेकर देश भर में फारुख अब्दुल्ला की आलोचना हो रही है, लेकिन मेरा मानना है कि फारुख ने तो सच्चाई बयान की है। आजादी के बाद से जम्मू-कश्मीर में अधिकांश समय तक फारुख अब्दुल्ला, उनके पिता शेख अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर फारुख अब्दुल्ला ही मुख्यमंत्री रहे है। अब्दुल्ला परिवार को अच्छी तरह पता है कि आतंकवादियों की ताकत कितनी है। अब्दुल्ला घराना यह भी जानता है कि कश्मीर में किस तरह आतंकवाद बढ़ा है। चूंकि अब्दुल्ला परिवार के शासन में ही आतंकवाद की ताकत बढ़ी इसलिए उन्हें पता है कि भारतीय फौज आतंकवादियों का खात्मा नहीं कर सकती है। देश में जो लोग असहिष्णुता को लेकर हो हल्ला मचा रहे हैं उन्हें फारुख अब्दुल्ला के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए। क्या आज देश के हालात ऐसे हो गए हंै कि हमारी फौज भी आतंकवादियों का मुकाबला नहीं कर सकती? जो लोग असहिष्णुता को लेकर अवार्ड लौटा रहे हैं, उन्हें अब यह बताना चाहिए कि फारुख अब्दुल्ला के बयान के मायने क्या है। सब जानते है कि फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस केन्द्र में कांग्रेस गठबंधन में शामिल है। ऐसे में कांग्रेस की भी यह जवाबदेही है कि वे फारुख अब्दुल्ला के बयान पर सफाई दे। क्या फारुख अब्दुल्ला आतंकवादियों के सामने भारतीय फौज को कमजोर आंकते हंै या उन्हें यह पता है कि कश्मीर के जो हालात है उनमें भारतीय फौज आतंकवादियों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर सकती। हमें यह भी समझना चाहिए कि आज कश्मीर के हालात बद से बदतर हो गए है। कश्मीर में हिन्दू समुदाय के लोगों को मार-मार कर भगा दिया गया है और अब कश्मीर में आतंकवादियों का ही दबदबा है। इसीलिए खुलेआम आईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठन के झंडे लहराएं जाते हैं।
पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात:
मुस्लिम समुदाय को लेकर कुछ लोग पीएम नरेन्द्र मोदी पर कितने भी आरोप लगाएं, लेकिन 29 नवम्बर को रविवार के दिन रेडियो पर मोदी ने अपने मन की बात बता ही दी। मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने उत्तरप्रदेश के कानपुर क्षेत्र की नूरजहां नामक एक महिला के उल्लेखनीय कार्य का जिक्र किया। नूरजहां सोलर ऊर्जा से लालटेन जलाने के कार्य में लगी हुई हैं। सूर्य की रोशनी से नूरजहां जो ऊर्जा बनाती हैं उसके जरिए लालटेन की रोशनी करवाती है। नूरजहां ने अनेक लालटेन तैयार की है और उन्हें सौ रुपए प्रतिमाह के किराए पर भी देती है। नूरजहां के माध्यम से पीएम मोदी ने अपने मन की बात रखी है। देश के जागरूक लोगों को याद होगा कि पिछले दिनों अपनी इंग्लैण्ड यात्रा में पीएम मोदी ने राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले इमरान का जिक्र किया था। मोदी ने कहा था कि उनका भारत इमरान में बसता है। मालूम हो कि इमरान ने कई ऐसे एप बनाए हैं, जिनके माध्यम से स्कूली शिक्षा सरल हो गई है। अब देखना है कि नूरजहां की मन की बात को देश में किस प्रकार से लिया जाता है।

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment