Tuesday 24 November 2015

मित्तल अस्पताल के खिलाफ व्यापार संघ कराएंगे अजमेर बंद



अजमेर। अजमेर में पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के लालची, लापरवाह और ज्यादती पूर्ण रवैये के विरोध में व्यापार महासंघ अजमेर बंद करवाएगा। 24 नवम्बर को व्यापार महासंघ के बैनर तले एक बैठक हुई। इस बैठक में शिवसेना, करणी सेना आदि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक के बाद महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा और महासचिव रमेश लालवानी ने आरोप लगाया कि बीके कौल नगर निवासी नरेन्द्र कोचर की मौत मित्तल अस्पताल ने लालची लापरवाह और ज्यादती पूर्ण तरीके की वजह से हुई है। यदि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अजमेर बंद करवाया जाएगा। मृतक कोचर के परिवार को महासंघ का पूर्ण समर्थन है। मृतक के भाई जसवीर सिंह ने बताया कि उनके पास अस्पताल के प्रबंधन और डॉ. के बीच की वार्ता का टेप है जिससे यह पता चलता हैकि 18 नवंबर को हार्ट सर्जरी के दिन ही कोचर के इंफेक्शन हो गया था। इंफेक्शन की वजह ही मौत का कारण बनी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मौत की बात को छिपाए रखा। किसी भी परिवार को वेंटिलेटर वाले आईसीयू में जाने भी नहीं दिया। इस बीच अस्पताल प्रबंधन आईसीयू वेंटिलेटर आदि शुल्क रोजाना जबरन वसूलता रहा। 21 नवंबर को जब हमारे एक परिचित डॉ. ने आईसीयू में जाकर देखा तो पता चला कि कोचर की मौत हो चुकी है। जसवीर ने आरोप लगाया कि मौत के बाद भी उनके भाई को वेंटिलेटर पर रखा गया। उन्होंने कहा कि हमारी इस पीड़ा से शहर भर के लोगों में रोष व्याप्त है। बैठक में करणी सेना शिवसेना आदि के प्रतिनिधियों ने जन आंदोलन करने की चेतावनी दी।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment