Wednesday 4 November 2015

आखिर अजमेर से चले ही गए विकास कुमार पिछले साढ़े चार माह से अजमेर के कानू


न व्यवस्था का डंका बजा रहे आईपीएस विकास कुमार आखिर 4 नवम्बर को अजमेर से चले ही गए। सरकार ने 3 नवम्बर की रात को जो तबादला सूची जारी की उसमें विकास कुमार को एटीएस में एसपी नियुक्त किया गया। तबादले की सूचना मिलते ही विकास कुमार ने अपना बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया है। यानी अजमेर में ही टिके रहने के लिए विकास कोई प्रयास नहीं कर रहे। हालांकि दिन में शहर के अनेक लोगों ने एसपी से संवाद कर अजमेर में ही रहने का आग्रह किया। सरकार ने विकास को भले ही मात्र साढ़े चार माह में अजमेर से हटा दिया हो, लेकिन तबादले के बाद भी सरकार ने विकास की इच्छा के अनुरूप ही निर्णय लिया। सरकार ने विकास की पत्नी श्रीमती परम ज्योति को भी कोटा एसपी ग्रामीण से स्थानान्तरित कर जयपुर में ही सीआईडी सिविल राइर्टस में नियुक्ति दी है। यानी अब दोनों पति पत्नी जयपुर में ही रहेंगे। विकास कुमार अपनी धुन के एसपी थे। अजमेर के लोगों का कहना है कि पहली बार पुलिस को मुस्तैदी के साथ सड़कों पर देखा गया। सिग्मा मोटरसाइकिल और चेतक जीप भी इधर उधर दौड़ती देखीं गई। आमतौर पर एसपी संसाधनों का ही रोना रोते रहते थे। लेकिन विकास ने वर्तमान संसाधनों से ही अजमेर पुलिस को सक्रिय कर दिया। यह बात अलग है कि विकास कुमार ने जिले के जनप्रतिनिधियों से व्यवहार अच्छा नहीं रखा। केकड़ी के भाजपा विधायक शत्रुघ्न गौतम की तो विकास की सीधी भिड़न्त हो गई। जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सीएम से अजमेर से विकास को हटाने की मांग की थी। अब चूंकि विकास अजमेर से चले गए हैं, इसलिए जनप्रतिनिधि अपनी पीठ थपथपा सकते हैं। जानकारी सूत्रों की मानें तो नागौर में कुख्यात अपराधी आनन्दपाल की फरारी के बाद ही विकास ने सरकार से आग्रह किया था कि उन्हें यहां से हटा दिया जाए, लेकिन तब सरकार ने उन्हें नहीं हटाया।
अब नये एसपी का इंतजार:
सरकार ने डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन को अजमेर में नया एसपी बनाया है। डॉ. ब्लग्गन पंजाब के रहने वाले हैं और अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी स्कूल अमृतसर से ली है। डॉ. ब्लग्गन को प्रदेश के कई जिलों में एसपी का काम करने का अनुभव है। डॉ. ब्लग्गन की प्रवृति लो प्रोफाइल में रहने की है जबकि विकास कुमार शुरू से ही हाई प्रोफाइल अधिकारी रहे। हो सकता है कि अजमेर पुलिस को विकास कुमार के मुकाबले डॉ. ब्लग्गन रास आए। लेकिन डॉ. ब्लग्गन के सामने विकास कुमार द्वारा खींची गई लम्बी लाइन की चुनौती होगी।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment