Friday 20 November 2015

अदालत के ऊपर उड़ते रहेंगे हॉट एयर बैलून अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में उड़ रहे हॉट एयर


 बैलून पर 20 नवम्बर को भी सिविल अदालत का कोई निर्णय नहीं आ सका। अजमेर के पूर्व लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने 17 नवम्बर को सिविल अदालत में एक जनहित याचिका पेश की। इसमें कहा गया कि पुष्कर मेले में हॉट एयर बैलून को उड़ाने की जो अनुमति जिला कलेक्टर ने दी है, वह गैर कानूनी है। ऐसे बैलून की अनुमति केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी जानी चाहिए। इसके जवाब में लोक अभियोजक अजय वर्मा ने 20 नवम्बर को एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इसमें कहा गया कि यह वाद जनहित याचिका की श्रेणी में नहीं आता है और जिला प्रशासन ने नियमों के अन्तर्गत ही ई-फैक्टर नामक कम्पनी को बैलून उड़ाने की अनुमति दी है। वर्मा ने आग्रह किया कि इस याचिका को खारिज किया जाए। वहीं पाराशर ने कहा कि ई-फैक्टर कम्पनी एक उड़ान के पर्यटकों से 250 डॉलर वसूल कर रही है जबकि इस कम्पनी को विदेशी मुद्रा में कारोबार करने का कोई अधिकार नहीं है। उम्मीद थी कि 20 नवम्बर को बैलून उड़ाने पर स्टे मिल जाएगा, लेकिन अदालत ने अपने निर्णय को 21 नवम्बर तक के लिए टाल दिया। लेकिन अब माना जा रहा है कि मेला समाप्ति तक कोई निर्णय संभव नहीं है। 22 नवम्बर को रविवार है और 25 नवम्बर को पुष्कर मेला समाप्त हो जाएगा।
सरोवर पर उड़ रहे हैं बैलून:
जिला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में बैलून उड़ाने की सशर्त अनुमति दी है। इसमें कम्पनी को पाबंद किया गया है कि पवित्र सरोवर के ऊपर बैलून नहीं उड़ाएगी, लेकिन कम्पनी के बैलून खुलेआम सरोवर के ऊपर उड़ रहे हैं। कम्पनी की गतिविधियों पर प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है, क्योंकि इस कम्पनी का चयन मुख्यमंत्री सचिवालय के स्तर पर हुआ है। सरकार ने जहां कम्पनी को 250 डॉलर प्रति व्यक्ति शुल्क लेने की छूट दी है वहीं कम्पनी ने मेला मैदान में करीब 3 सौ लोगों के बैठने का एक विशेष स्थान बनाया है, जिसमें एक हजार रुपए का प्रवेश शुल्क रखा गया है। इस विशेष स्थान पर बैठकर पर्यटक मेला मैदान की गतिविधियों को सुविधाजनक तरीके से देख सकते हैं। मजे की बात यह है कि कम्पनी जहां अनेक कामों का शुल्क वसूल रही है वहीं सरकार की ओर से 70 लाख रुपए का भुगतान भी किया जा रहा है। इसी प्रकार एक अन्य कम्पनी टीपवक्र्क को ढाई करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। यह कम्पनी कैलाश खैर जैसे कलाकारों को बुलाकर मेले में कार्यक्रम करवा रही है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment