Saturday 21 November 2015

पतजंलि नहीं बनाती इंस्टेंट नूडल्स - बाबा रामदेव



योग गुरु बाबा रामदेव ने हाल ही में मैगी के मुकाबले पतजंलि पीठ के जो नूडल्स बाजार में उतारे थे उसके संबंध में 21 नवम्बर को बाबा रामदेव ने कहा है कि पतजंलि संस्था इंस्टेंट नूडल्स नहीं बनाती है। बाबा ने यह बात केन्द्र सरकार के खाद्य विभाग के नोटिस मिलने के बाद कही है। इस नोटिस में कहा गया है कि पतजंलि ने इंस्टेंट नूडल्स बनाने का लाइसेंस नहीं लिया है, ऐसे में पतजंलि के नाम से बाजार में बिक रहे नूडल्स अवैध हैं। इस नोटिस के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि वे तो दूसरे की फैक्ट्री में नूडल्स बनवाते हैं। उनकी पतजंलि तो सिर्फ नूडल्स बेचने का काम करती है। पतजंलि के लिए जो फैक्ट्रियां नूडल्स बनाती हैं, उनके पास आटे से बने खाद्य पदार्थ बनाने का लाइसेंस है। यह बात अलग है कि गत दिनों जब मैगी के मुकाबले पतजंलि नूडल्स बाजार में उतारे गए तब खुद बाबा रामदेव ने कहा था कि यह पतजंलि का उत्पाद है और यह भी बताया कि मैगी तो मैदा से बनती है जबकि उनके नूडल्स आटे से बने हुए हैं। इतना ही नहीं प्रचार के लिए बाबा ने खुद नूडल्स पकाए और दिखाने के लिए खाए भी।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

No comments:

Post a Comment