Tuesday 22 December 2015

वाल्मिकी समाज के 38 जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह



वाल्मिकी समाज के 38 जोड़ों का सामूहिक विवाह 25 दिसम्बर को अजमेर के पटेल मैदान पर होगा। आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रताप सनकत ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब विवाह से पूर्व वर और वधू के बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है। सामूहिक विवाद सम्मेलन का जो निमंत्रण पत्र वितरित किया गया है, उसमें सभी 38 जोड़ों का विवरण है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि समाज के लोग अच्छी तरह जांच पड़ताल और मिलान कर लें। सनकत ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों के बाद परिवारों को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं। ऐसी संभावनाओं को समाप्त करने के लिए इस बार नया प्रयोग किया गया है। 25 दिसम्बर को स्टेशन रोड स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल गेस्ट हाउस से 38 दुल्हों की बारात प्रात: 7 बजे शुरू होगी। यह बारात मदारगेट, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, सूचना केन्द्र होते हुए पटेल मैदान पर पहुंचेगी। दुल्हों के अभिभावकों से कहा गया है कि वे प्रात: 6:30 बजे गेस्ट हाऊस पहुंचे तथा दुल्हनों को पटेल मैदान पर पहुंचने के लिए कहा गया है। समाज के पंचगण इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि सामूहिक विवाह में कोई अड़चन न हो। विवाह की धार्मिक रस्मों के अवसर पर उमेश नाथ महाराज और मसाणिया भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज आशीर्वाद देंगे। 

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment