Thursday 31 December 2015

अजमेर के लिए यादगार बन गया वर्ष का अंतिम दिन



आम तौर पर ऐसा मौका कम ही होता है जब विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार, पत्रकार कलाकार, शिक्षाविद्, धर्मगुरु, समाजसेवी आदि एक साथ किसी समारोह में नजर आए। और जब वर्ष का अंतिम दिन और पहला दिन हो तो ऐसे समारोह की रौनक और बढ़ जाती है। अजयमेरू प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर 31 दिसम्बर को मैनें अपने पत्रकार साथियों का एक स्नेह समारोह अजमेर में विजयलक्ष्मी पार्क में रखा। इसमें पत्रकार साथियों ने विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि पत्रकारों के निमंत्रण पर अधिकांश प्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया। मेरे साथ क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल और नवनिर्वाचित महासचिव प्रताप सनकत, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल, वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी, विनीत लोहिया, सत्यनारायण झाला आदि का भी मान सम्मान किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों की यही राय थी कि वर्ष के अंतिम दिन शहर के प्रमुख लोगों को एक साथ मिलने का अवसर मिल गया। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत, प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, विधायक शत्रुध्न गौतम, राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार, एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति कैलाश सोडानी, मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा, जिला कलेक्टर डॉ.आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक डॉ.नीतिनदीप ब्लग्गन, बारां के कार्यवाहक जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशन गुर्जर, आईएएस अशफाक हुसैन, नरेश ठकराल, राजस्व मंडल के सदस्य एल डी यादव, मंडल के रजिस्ट्रार सी आर मीणा, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, आरएएस अधिकारी भगवत सिंह राठौड़, श्रीमती प्रिया भार्गव, हीरालाल मीणा, नगर निगम के कार्यवाहक आयुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, शिक्षा बोर्ड के उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम के उपनिदेशक  महेश शर्मा, विद्युत निगम के मुख्य अभियंता बी एस भाटी आदि उपस्थित थे। भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, उपमहापौर संपत सांखला, पूर्व विधायक डॉ.श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, वरिष्ठ वकील एस के सक्सेना, राजेश टंडन, सूर्यप्रकाश गांधी आदि उपस्थित थे।
स्नेह मिलन समारोह में ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, आलेबदर चिश्ती, इकबाल चिश्ती, मुनव्वर चिश्ती, जकरिया गुरदैजी,अंजुमन शेख जादगान के सदर आरिफ चिश्ती, तारागढ़ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहसीन सुल्तानी, इदारा दावतुल्ल हक के अध्यक्ष मौलाना अय्यूब कासमी, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिमडॉ.मोहम्मद आदिल, अजीज भाई, कायमखानी समाज के प्रतिनिधि हाजी अलीम खां, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खां,  पूर्व पार्षद एहसान सुल्तानी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हाजी महमूद खान आदि उपस्थित थे। समारोह में राजगढ़ स्थित मसाणियां भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके साथ ही नाड़ी विशेषज्ञ पूरण सिंह, कथक कला केन्द्र की निदेशक सुश्री दृष्टि रॉय, अजमेर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एस एन गर्ग, पुष्कर स्थित जोगणियां धाम के उपासक भंवर जी, वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष सुभाष काबरा, जेएलएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्राचार्य डॉ. के सी अग्रवाल, सुप्रसिद्ध फिजीशियन डॉ.एस के अरोड़ा, डॉ. अशोक मित्तल, साहित्यकार बख्शीश सिंह, नाट्य निदेशक उमेश चौरसिया आदि उपस्थित थे।
समारोह में जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी का भी अभिनंदन किया गया। त्रिपाठी आज ही सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के दिन ही सूचना केन्द्र के सभागार का लोकार्पण भी किया गया।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511


No comments:

Post a Comment