Friday 18 December 2015

अजमेर में होगी इक्यावन अरब राम नाम के मंत्रों की परिक्रमा



धार्मिक नगरी अजमेर में इक्यावन अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम के मंत्रों की परिक्रमा का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के संयोजक कंवलप्रकाश किशनानी, सुभाष काबरा, उमेश गर्ग ने 18 दिसम्बर को एक प्रेस क्रांफेंस में बताया कि परिक्रमा महोत्सव की शुरूआत 21 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे अजमेर के आजाद पार्क में होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरिद्वार स्थित परमार्थ आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानन्द महाराज होंगे। जबकि इस अवसर पर हरिसेवाधाम भीलवाड़ा के महंत हंसराम उदासीन, राजगढ़ मसानिया भैरव धाम के उपासक चंपालाल महाराज, चित्रकूट धाम पुष्कर के अधिष्ठाता पाइक् महाराज, सेवाधाम गनाहेड़ा के महामंडलेश्वर दिव्य मुरारी बापू, संन्यास आश्रम के शिवज्योतिषानंद, हनुमान धाम के संत कृष्णानंद, देव नारायण मंदिर पुष्कर के महंत दयालनाथ एवं ईश्वर मोहन उदासीन आश्रम के स्वामी स्वरूपानंद उपस्थित  रहेंगे। 
उन्होंने बताया कि आगामी 1 जनवरी तक प्रात: 6.15 बजे से रात 8 बजे तक श्रद्धालु रामनाम की पुस्तकों की परिक्रमा कर सकेंगे। राम नाम वाली पुस्तकों को आजाद पार्क में एक भव्य मंच पर रखा जाएगा। इक्यावन अरब राम मंत्र की परिक्रमा करना अपने आप में पुण्य की प्राप्ति होगी। परिक्रमा के दौरान ही प्रतिदिन 3.30 बजे से सुन्दरकांड का पाठ होगा तथा देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के पीठाधीश्वर प्रवचन देंगे। सायं 6 बजे महाआरती और 7 बजे से सत्संग एवं भजन होंगे। कार्यक्रम का समापन 1 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे सीकर स्थित रेवासा पीठ के पीठाधीश राघवाचार्य महाराज की उपस्थिति में होगा।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment