Friday 18 December 2015

माफी मांगने के नाम पर शाहरूख ने उड़ाया मजाक। दिलवाले पर पुलिसवालों का पहरा।


देश में असहिष्णुता का माहौल बताकर विवादों में आए फिल्म अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले 18 दिसम्बर को देशभर में रिलीज हो गई। इसके साथ ही सिनेमाघरों के बाहर फिल्म के प्रदर्शन का जोरदार विरोध भी हुआ। इस विरोध के चलते अधिकांश सिनेमाघरों में दर्शकों की उपस्थिति नहीं के बराबर हुई। राजस्थान सहित देश के प्रमुख हिन्दी भाषी राज्यों के सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस को डंडे बरसाने पड़े। अब दिलवाले सिनेमाघरों पर पुलिसवालों का पहरा लग गया है। हालांकि विरोध को कम करने के लिए शाहरूख खान ने दो दिन पहले माफी मांगने का प्रयास किया लेकिन फिल्म प्रेमियों का मानना है कि शाहरूख ने माफी मांगने के बजाय देशभर के फिल्म प्रेमियों का मजाक उड़ाया है। शाहरूख ने बहुत ही भद्दे और मजाकिया लहजे में कहा कि दिलवाले फिल्म मेरे अकेले की नहीं है बल्कि इसके पीछे सैकड़ों परिवार खड़े हैं जिनकी रोजी रोटी इस फिल्म से जुड़ी हुई है। अभी तो मैं माफी मांग रहा हूं लेकिन जब यह फिल्म सुपर ड्यूपर हो जाएगी तब बात करूंगा। यानी अपने असहिष्णुता वाले बयान पर शाहरूख खान को अभी भी कोई अफसोस नहीं है। उनका मानना है कि वे अपने देश के बारे में कुछ भी कहें, लेकिन फिल्म प्रेमी तो उनकी फिल्म देखेंगे ही। शाहरूख के इस आत्मविश्वास से यह भी प्रतीत होता है कि उन्हें विरोध करने वालों की भी कोई परवाह नहीं है। यही वजह रही कि शाहरूख के कथित माफीनामे को 18 दिसम्बर को विरोध करने वालों ने खारिज कर दिया। नाराज लोगों का कहना रहा कि शाहरूख सिर्फ व्यवसायी दृष्टि से माफी मांगने का नाटक कर रहे हैं। यदि ईमानदारी के साथ शाहरूख माफी मांगते तो यह नहीं कहते कि उनकी फिल्म तो सुपर ड्यूपर हिट हो ही जाएगी। शाहरूख की कथित माफी मांगने और फिल्म प्रेमियों का मजाक उड़ाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण ही फिल्म प्रेमियों में शाहरूख के प्रति गुस्सा है। जो लोग इस वीडियो को देख और सुन रहे हैं उनका मानना है कि शाहरूख को अपने असहिष्णुता वाले बयान पर कोई अफसोस नहीं है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment