Monday 14 December 2015

अजमेर की अगरबत्तियां स्नेपडील पर।



तीर्थराज पुष्कर और सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की वजह से अजमेर की अगरबत्तियां पहले से ही देशभर में प्रसिद्ध रहीं, लेकिन ऑनलाइन बाजार के विकसित होने पर अब अजमेर की अगरबत्तियां भी स्नेपडील कंपनी के माध्यम से दुनियाभर में अपनी खुशबू बिखेरेंगी। चन्दूमल अगरबत्ती वक्र्स के सीईओ गिरीश बाशानी ने बताया कि कड़े मापदंडों से गुजरने के बाद ऑन लाइन माल की बिक्री करने वाली सुप्रसिद्ध कंपनी स्नेपडील ने उनकी अगरबत्तियों का चयन किया है। अब उनके ब्रांड हरे कृष्णा, महाकाल और एवरग्रीन अगरबत्तियां कोई भी व्यक्ति स्नेपडील के माध्यम से अपने घर पर मंगा सकता है। धर्मप्रेमी और श्रद्धालुओं को स्नेपडील पर उनके ब्रांड रियायती दर पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। फिलहाल 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। स्नेपडील के चयन के बाद अगरबत्तियों की क्वालिटी में भी सुधार किया गया है। बाशानी ने कहा कि यह उनकी फर्म के साथ-साथ अजमेर के लिए भी प्रशंसा की बात है कि यहां के उत्पाद देशभर में उपलब्ध हो रहे हैं। आने वाले दिनों में अगरबत्तियोंं की और ब्रांड स्नेपडील पर उपलब्ध होंगे। बाशानी ने उनकी अगरबत्तियोंं के चयन के लिए स्नेपडील कंपनी का भी आभार जताया है। 

(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment