Saturday 16 January 2016

केन्द्रीय मंत्री सांवरलाल जाट जयपुर के अस्पताल में भर्ती



अजमेर के सांसद और केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री सांवरलाल जाट का स्वास्थ्य अचानक बिगडऩे के कारण जयपुर के मानसरोवर स्थित पिंक सिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक जाट का इलाज कर रहे हैं। 16 जनवरी को जाट अपने गांव गोपालपुरा आए थे तभी उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। तत्काल ही नसीराबाद के सरकारी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाई गई। जाट की खराब स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के सिलेण्डर रखवा गए और डॉ. विजय कपूर, एन. के. महेश्वरी के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ चेतनप्रकाश मीना, राजेश कुमार मीना व शकील अहमद भी एम्बुलेंस में सवार हुए। चिकित्सकों की टीम जाट को सुरक्षित घेरे में जयपुर के पिंक सिटी अस्पताल तक ले गई। डॉक्टर कपूर, डॉ. महेश्वरी को इस बात का संतोष था कि जाट सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल में जाट के आने की सूचना पहले से ही थी। इसलिए तत्काल जाट का इलाज शुरू हो गया। इससे पहले भी जाट का स्वास्थ्य अजमेर में अचानक खराब हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार जाट के लीवर में खराबी है जिसकी वजह से उन्हें अक्सर श्वास लेने में परेशानी होती है। जाट के बीमार होने से राजनैतिक क्षेत्र में हलचल मच गई है। मालूम हो जाट पूर्व में नसीराबाद से विधानसभा का चुनाव जीते थे लेकिन लोकसभा चुनाव में जाट को भाजपा का प्रत्याशी बना दिया गया। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव में हराने की वजह से ही जाट को नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया। जाट की अजमेर जिले में जबरदस्त लोकप्रियता है।
(एस.पी. मित्तल)  (16-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment