Tuesday 19 January 2016

आयोग की बिगड़ी छवि सुधारने में लगे हैं अध्यक्ष पंवार।


इधर परीक्षा,उधर परिणाम।
---------------------------------------
गत विधानसभा के चुनाव में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के कामकाज को भी चुनावी मुद्दा बनाया था। राजे का हर चुनावी सभा में कहना था कि मेरी सरकार आने पर आयोग के कामकाज को सुधारा जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप ही अब आयोग के अध्यक्ष ललित के.पंवार ने बिगड़ी छवि को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक आयोग में अध्यक्ष की नियुति तत्काल नहीं की। कोई पांच माह पहले ही पंवार आयोग के अध्यक्ष बने। पंवार ने आते ही वो सब निर्णय लिए जिन से परीक्षा में पारदर्शिता हो। प्रदेश के बेरोजगार युवकों  के मन में यह भरोसा करवाया कि अब ईमानदारी के साथ परीक्षा हो रही है। परीक्षार्थी को उसकी योग्यता के अनुरूप ही परिणाम मिलेगा। सभी परीक्षाओं को ऑन लाइन किया गया तथा पहली बार आरएएस की आगामी परीक्षा भी ऑन लाइन ही होगी। इस परीक्षा में परीक्षा में अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कोई पच्चीस हजार कम्प्यूटर लेब चिह्नित की गई है। इतना ही नहीं पांच लाख अभ्यर्थियों को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षादेने का दिन भी निर्धारित किया जा रहा है। आयोग 12 दिनों तक परीक्षा करवाएगा। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन परीक्षा दे सकता है। परीक्षा के दो दिन बाद ही सभी प्रश्नों के आंसर की आयोग की वेबसाइट पर डाली दी जाएगी। दो तीन दिन आपत्ति मांगने के बाद मात्र एक सप्ताह में पांच लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। 
आयोग ने हाल ही में स्कूली व्याख्याता के 13 हजार पदों के लिए ऑन लाइन मांगे हैं। इसमें 6 लाख 50हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा भी ऑन लाइन करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आयोग के अध्यक्ष हर कीमत पर आयोग की छवि सुधारने में लगे हुए हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बाधा आयोग में सदस्यों का अभाव है। अध्यक्ष सहित आयोग में सात सदस्यों का प्रावधान है,लेकिन 4 सदस्य ही नियुक्त है। यदि आयोग में तीन सदस्यों की नियुक्ति हो जाए तो आयोग के कामकाज में और तेजी आ जाएगी। उम्मीद है कि इसी माह तीन सदस्यों की नियुक्ति हो जाएगी। आयोग के अध्यक्ष पंवार को नए सदस्यों की नियुक्ति को बेसब्री से इंतजार है। पंवार अध्यक्ष के काम में व्यस्त होने के बाद भी आयोग मुख्यालय में आने वाले सभी असंतुष्ट अभ्यर्थियों से व्यक्तिगत मुलाकात करते हैं। प्रतिदिन कोई पचास से भी ज्यादा अभ्यर्थियों को संतुष्ट करने का काम पंवार सरलता के साथ कर रहे हैं। इतना ही नहीं अजमेर शहर के बीचों बीच बने पटेल मैदान में प्रतिदिन शाम को कई चक्कर लगाते हैं। इस दौरान भी यदि कोई युवा आयोग के बारे में जानना चाहता है तो उसे पटेल मैदान पर ही पंवार स्वयं जानकारी दे देते हैं। पंवार का कहना है कि वे युवाओं में यह भरोसा दिलवाना चाहते हैं कि आयोग ने पूरी निष्पक्षता व ईमानदारी के साथ परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाए। 

(एस.पी. मित्तल)  (19-01-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment