Friday 22 January 2016

राखी से लेकर तोप तक बनाई वृंदावन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने।



अपने हुनर का किया प्रदर्शन।
---------------------------------------
22 जनवरी को अजमेर के माकड़वाली रोड स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने वार्षिक प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी के समारोह में मेरे साथ अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, एमडीएस यूनिवर्सिटी के प्रो. लक्ष्मी ठाकुर तथा क्षेत्रीय पार्षद वीरेन्द्र वालिया को अतिथि के तौर पर बुलाया गया। हम सब ने  देखा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी श्रेष्ठ योग्यता का प्रदर्शन किया। बच्चों ने जहां भाई-बहन के प्यार के प्रतीक राखियों को प्रदर्शित किया, वहीं दुश्मन से लडऩे के लिए तोप भी बनाई। साइकिल के कबाड़ पहिए और पुराने लोहे के पाइप को जोड़ कर शानदार तोप बनाई गई। तोप में रखे फूलों से ही अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों ने स्वच्छता पर्यावरण, बिजली संरक्षण, जैविक खेती, गौपालन आदि के मॉडल बड़े ही प्रभावी तरीके से गए। पीएम नरेन्द्र मोदी युवाओं में जिस कुशल दक्षता की बात कर रहे हंै, उसके अनुरूप ही विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी के मॉडल तैयार किए। वृंदावन स्कूल के विद्यार्थियों ने यह दिखा दिया कि यदि अवसर मिलेगा तो वे अपनी सोच से 'मेक इन इंडियाÓ का निर्माण कर देंगे। समारोह में प्राधिकरण के अध्यक्ष हेड़ा ने स्मार्ट सिटी के बारे में भी मॉडल तैयार करने के लिए कहा। मेरा स्कूल शिक्षकों से कहना रहा कि सभी विद्यार्थियों को सौ प्रतिशत अंक दिए जाएं, क्योंकि मॉडल तैयार करने में बच्चों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। प्राधिकरण के अध्यक्ष हेड़ा को मेरा यह सुझाव रहा कि प्राधिकरण की ओर से अंतर विद्यालय प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की जाए। प्रो. ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पार्षद वालिया ने कहा कि इस स्कूल की हर संभव मदद की जाएगी। समारोह में स्कूल की निदेशक ज्योति जैन और प्रधानाचार्य डॉ. अनु सत्संगी ने गतिविधियों पर प्रकाश डाला। 
पहला समारोह:
------------------
हेड़ा ने 21 जनवरी को प्राधिकरण के अध्यापक का पद संभाला और 22 जनवरी को वृंदावन पब्लिक स्कूल में पहला सार्वजनिक समारोह रहा। 
(एस.पी. मित्तल)  (22-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment