Wednesday 6 January 2016

अमित शाह की नजर में आने के लिए स्कूली शिक्षा मंत्री देवनानी ने किए दो काम



भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नजर में आने के लिए राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने 6 जनवरी को दो बड़े काम किए। शाह 6 जनवरी की शाम को ही जयपुर पहुंचे हैं और उनका 7 जनवरी की सुबह वापिस दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। शाह ने 6 जनवरी को ही प्रदेश के मंत्रियों से संवाद किया है। चूंकि अमित शाह 7 जनवरी की सुबह जयपुर से जाएंगे इसलिए स्वाभाविक है कि 7 जनवरी के दैनिक समाचार पत्र भी पढ़ेंगे। 7 जनवरी के समाचार पत्रों में शिक्षा विभाग की खबर प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित हो, इसके इंतजाम देवनानी ने 6 जनवरी को ही कर लिए। देवनानी के अधीन आने वाले प्रदेश के शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा का टाइम टेबल 6 जनवरी को ही जारी किया। चूंकि इस परीक्षा में 12 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी भाग लेंगे इसलिए टाइम टेबल की खबर प्रथम पृष्ठ पर ही प्रकाशित होगी। इसी प्रकार ओपन स्कूल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम भी 6 जनवरी को ही घोषित किया गया है। यानी देवनानी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नजर में आने के लिए व्यवस्था कर ली है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment