Tuesday 12 January 2016

अजमेर में एयरटेल ने दी रिलायंस को मात।



एयरटेल की 4जी की सुविधा शुरू।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगरी अजमेर में दूरसंचार के क्षेत्र में भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को मात दे दी है। 12 जनवरी को एयरटेल ने 4जी की सेवाएं अजमेर में शुरू कर दी। रिलायंस जियो को भी राजस्थान में 4जी का लाइसेंस मिला है, लेकिन रिलायंस की 4जी की सेवाएं अभी ट्रायल पर ही है, जबकि एयरटेल ने 12 जनवरी से 4जी की कॉमर्शियल सेवाएं शुरू कर दी है। राजस्थान में अजमेर पहला शहर है, जहां 4जी की कॉमर्शियल सेवाएं शुरू हुई हंै। एयरटेल के राजस्थान के सीईओ मनोज मुरली ने कहा कि उपभोक्ताओं को 3जी की दरों पर ही 4जी की स्पीड मिलेगी, लेकिन उपभोक्ताओं को 4जी के लिए नई सिम लेनी पड़ेगी। उपभोक्ता अपने स्मार्ट फोन, डोंगल्स 4जी, हॉट स्पॉट और वाईफाई डोगल्स में 4जी का मजा ले सकते हैं। अब इंटरनेट पर डाउनलोड आसान हो जाएगा। एयरटेल जिस तरह 4जी की सेवाएं शुरू की है, उसे रिलायंस को मात देना ही माना जा रहा है। इंटरनेट तकनीक के जानकारों के अनुसार एयरटेल ने 4जी के लिए रिलायंस से भी ज्यादा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसलिए रिलायंस से पहले कॉमर्शियल सेवाएं शुरू की गई है। अभी रिलायंस के टावरों को लेकर भी विवाद बना हुआ है, लेकिन एयरटेल ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से कम टावरों से ही 4जी की सेवाएं शुरू कर दी है। इससे रिलायंस को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि अब एयरटेल के ग्राहक रिलायंस में शिफ्ट नहीं होंगे। साथ ही दूसरी कंपनी रिलायंस, वोडाफोन, आइडिया, टाटा डोकोमो, एयरसेल आदि के उपभोक्ता भी 4जी की स्पीड के लिए एयरटेल में आ जाएंगे। दूरसंचार जगत में एयरटेल की अचानक हुई इस घोषणा को लेकर अनेक चर्चाएं व्याप्त हंै। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा रिलायंस को उठाना पड़ेगा, क्योंकि अजमेर सहित प्रदेशभर के प्रमुख शहरों में रिलायंस वाले अपने चुनिंदा टावरों के नीचे मुफ्त में 4जी की स्पीड मोबाइल फोन पर दे रहे थे। यानि उपभोक्ता खासकर युवाओं ने मुफ्त में रिलायंस का मजा लिया और अब एयरटेल ने कॉमर्शियल सेवाएं शुरू कर दी है। एयरटेल की इस चालाकी से रिलायंस वाले भी आश्चर्यचकित हैं। ऐसा कम होता है जब रिलायंस को मात खानी पड़ती है। यह बात अलग है कि उपभोक्ताओं को लूटने में न रिलायंस पीछे है और न एयरटेल। एयरटेल में तो उपभोक्ताओं की शिकायतों की कोई सुनवाई नहीं होती है। इस कंपनी में स्वार्थी, लालची प्रवृत्ति के अधिकारी बैठे हुए हैं। उपभोक्ताओं को आशंका है कि जल्दबाजी में शुरू की गई एयरटेल की 4जी की सेवाएं कहीं फ्लॉप न हो जाए। 

(एस.पी. मित्तल)  (12-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment