Saturday 30 January 2016

राज्यपाल ने की अजमेर के उद्यमिता केन्द्र की प्रशंसा।



सभी यूनिवर्सिटीज में चले ऐसे केन्द्र
-------------------------------------
राजस्थान के राज्यपाल कल्याणसिंह ने अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी में चल रहे उद्यमिता केन्द्र की जमकर प्रशंसा की है। 29 जनवरी को राजभवन में कुलपति समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अन्य मुद्दों के साथ-साथ उद्यमिता केन्द्र को लेकर भी विचार हुआ। बैठक में इस केन्द्र को चलाने वाले एमडीएस यूनिवर्सिटी के वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि केन्द्र के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के विभिन्न प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है। आज अनेक महिलाएं अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हंै। इसी प्रकार बेरोजगार युवाओं को भी तकनीक से जुड़े प्रशिक्षण दिलवाए गए हैं। अब ऐसे युवा अपना निजी कार्य कर धन कमा रहे हैं। सारस्वत के प्रजेन्टेशन पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटीज का उद्देश्य सिर्फ डिग्री देना नहीं है बल्कि डिग्री लेकर निकलने वाले युवा को रोजगार उपलब्ध करवाना भी यूनिवर्सिटीज का दायित्व है और इस मामले में अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी में प्रेरणादायक कार्य हो रहा है। राज्यपाल ने बैठक में उपस्थित सभी कुलपतियों से कहा कि जिस प्रकार अजमेर में काम हो रहा है उसी प्रकार सभी यूनिवर्सिटीज में होना चाहिए। कुलपतियों से कहा गया कि वे 29 फरवरी को अपनी योजना बनाकर प्रस्तुत करें।
प्रो.सारस्वत ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पूर्व में सभी कुलपतियों को निर्देश दिए थे कि अजमेर की तर्ज पर उद्यमिता केन्द्र खोलकर युवाओं को रोजगार के प्रशिक्षण दिए जाए। सरकार की विभिन्न योजनाओं में आर्थिक सहयोग भी मिलता है। सारस्वत ने उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति और राज्यपाल कल्याण सिंह के निर्देश के बाद अब प्रदेशभर की यूनिवर्सिटीज में उद्यमिता केन्द्र खुलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि यह अजमेर के लिए हर्ष की बात है कि राज्यपाल ने प्रशंसा की है।
(एस.पी. मित्तल)  (30-01-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment