Wednesday 24 February 2016

अजमेर के प्रबुद्ध नागरिकों का मौन जुलूस 25 को निकलेगा



----------------
जेएनयू और जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के विरोध में 25 फरवरी को प्रबुद्ध नागरिकों का एक मौन जुलूस निकलेगा। यह जुलूस प्रात: 10:30 बजे स्थानीय गांधी भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगा। 24 फरवरी को प्रबुद्ध नागरिकों के समूह के प्रतिनिधि पूर्व कुलपति प्रो. सी.बी.गैना, डॉ. नारायण लाल गुप्ता, डॉ. राजेश खत्री, पूर्व प्राचार्या डॉ. चित्रा अरोड़ा, लेखक ऋतु सारस्वत, कर्नल ए.के.त्यागी, अमित राजवंशी, डॉ. अमित गर्ग आदि ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश की एकता और अखंडता को तोडऩे का काम हो रहा है। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों का यह दायित्व बनता है कि वे अपनी जिम्मेदारी को निभाए। इसलिए अजमेर में सभी वर्गों के प्रतिनिधियों को जोड़कर प्रबुद्ध नागरिकों का समूह बनाया गया है। इस समुह के माध्यम से ही गुरुवार को मौन जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। 
इस ज्ञापन में उन तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी, जिनकी वजह से देश को नुकसान हो रहा है। संवाददाता सम्मेलन में डॉ. गुप्ता और ऋतु भारद्वाज ने कहा कि देशद्रोह की घटना को शिक्षा से जोड़ दिया गया है, जो भारत के लिए बहुत खतरनाक स्थिति है। उन्होंने कहा कि देश का कोई नागरिक नहीं चाहता कि जेएनयू जैसी संस्था बदनाम हो, लेकिन उन तत्वों के खिलाफ तो सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो जेएनयू को बदनाम कर रहे हैं। 

 (एस.पी. मित्तल)  (24-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment