Monday 1 February 2016

तो महबूबा नहीं चलेंगी अपने पिता की राह पर। हूर्रियत से बात करने की रखी शर्त।



-------------------------------------------
1 फरवरी को पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा को स्पष्ट कह दिया है कि वह अपने मरहूम पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की राह पर चलकर जम्मू कश्मीर की गठबंधन सरकार की मुख्यमंत्री नहीं बनेंगी। कोई दस माह पहले सईद के नेतृत्व में कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार बनी थी, लेकिन गत 7 जनवरी को सईद का निधन हो गया। बीजेपी सईद की बेटी महबूबा को सीएम बनाने के लिए तैयार है, लेकिन महबूबा ने स्पष्ट कह दिया है कि जिस न्यूनतम साझा प्रोग्राम को स्वीकार कर उनके पिता ने सरकार चलाई थी, उस प्रोग्राम के अंतर्गत अब गठबंधन की सरकार नहीं चलेगी। महबूबा ने भाजपा के सामने उन शर्तों को रख दिया है,जिन्हें कश्मीर के हूर्रियत नेता मांग के तौर पर रखते हैं। महबूबा ने कहा कि वे सीएम पद की शपथ तभी लेंगी, जब भाजपा यह लिखकर दे कि हूर्रियत के साथ बात की जाएगी। सब जानते हैं कि हूर्रियत के नेता कश्मीर को भारत का अंग नहीं मानते और चाहते हैं कि पाकिस्तान से बात कर कश्मीर को आजाद देश घोषित कर दिया जाए। यानी अब महबूबा पूरी तरह अलगाववादियों की प्रवक्ता बन गई हैं। चूंकि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार चल रहीहै, इसलिए कश्मीर में भाजपा कोई जोखिम लेना नहीं चाहती। कश्मीर से जो चार लाख हिन्दू पीट-पीट कर भगा दिए गए, उनकी चिंता महबूबा को नहीं है। हिन्दुओं को वापस अपने घरों में बसाने की बजाए महबूबा चाहती हैं कि कश्मीर से सेना और सीआरपीएफ की वापसी हो जाए। महबूबा के पास इस बात का जवाब नहीं है कि जब सेना और सीआरपीएफ की मौजूदगी के बावजूद कश्मीर में आतंकवादी वारदातें रोजाना हो रही हैं, तब यदि सेना और सीआरपीएफ नहीं रहेगी तो कश्मीर का क्या हाल होगा? महबूबा को लगताहै कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ही उनकी शर्तों को पूरा कर सकती है। इसलिए महबूबा कश्मीर के मुद्दे पर पूरा दबाव बना रही हैं। यंू तो महबूबा एक राजनीतिक दल की अध्यक्ष हैं, लेकिन वर्तमान हालातों में महबूबा ने अपनी भूमिका अलगाववादियों के नेता के रूप मे तब्दील कर ली है। भाजपा को इस बात का डर है कि यदि कश्मीर में कोई सरकार नहीं बनी तो आतंककारी घटनाएं तेजी से बढ़ेंगी। देखना है कि भाजपा कश्मीर के राजनीतिक हालातों से कैसी निपटती है। 
(एस.पी. मित्तल)  (01-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment