Friday 19 February 2016

अनिता भदेल के फ्लेक्स पर बैठकर देवनानी समर्थकों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ।


----------------------
राजनीति में कैसे-कैसे तांडव होते हैं, इसका उदाहरण 18 फरवरी को अजमेर में भाजयूमो के सद्बुद्धि यज्ञ में देखने को मिला। हुआ यूं कि जेएनयू के मसले पर भाजयूमो की ओर से गांधी भवन परिसर में एक सद्बुद्धि यज्ञ रखा गया। अजमेर की भाजपा की राजनीति में सब जानते हैं कि स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के बीच 36 का आंकड़ा है। खाई इतनी गहरी है कि दोनों एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते। ऐसे खींचतान के माहौल में भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने अनिता भदेल के फोटो वाले फ्लेक्स पर बैठकर सद्बुद्धि यज्ञ किया। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत पारीक को देवनानी का समर्थक माना जाता है। मजे की बात यह है कि फ्लेक्स पर जहां देवनानी के समर्थक बैठे हुए है, वहीं अनिता भदेल का फोटो भी नजर आ रहा है। चर्चा है कि इस फ्लेक्स का इस्तेमाल देवनानी के समर्थकों ने जानबूझकर किया। वहीं जिला अध्यक्ष विनीत पारीक का कहना है कि जिस समय यज्ञ की शुरुआत की गई, तब बरसात की संभावना थी इसलिए फ्लेक्स को दरी के तौर पर काम में लिया गया। इसमें कोई दुर्भावना नहीं है। जहां तक फ्लेक्स पर अनिता भदेल के फोटो का सवाल है तो इसी फ्लेक्स पर देवनानी का फोटो भी अंकित है। उन्होंने माना कि मंत्रियों वाले फोटो के फ्लेक्स का उपयोग कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए नहीं करना चाहिए था। जब उनसे पूछा गया कि फ्लेक्स पर सिर्फ अनिता भदेल का फोटो ही क्यों नजर आ रहा है तो पारीक ने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वे देवनानी के साथ-साथ भदेल का भी सम्मान करते हैं। भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि पार्टी के बैनरों का दुरुपयोग न हो।

(एस.पी. मित्तल)  (19-02-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment