Friday 19 February 2016

डेढ़ किलो मीटर की दौड़ भी नहीं लगा सके सेना में भर्ती होने आए युवक।


----------------
देश के युवाओं की फिटनेस कैसी है, इसका उदाहरण 19 फरवरी को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली के मैदान पर देखने को मिला। सेना में भर्ती के लिए 5 हजार 500 युवाओं को 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगाने को कहा गया, लेकिन 5 हजार युवा निर्धारित समय में डेढ़ किलोमीटर की दौड़  पूरी नहीं कर सके। फलस्वरूप सेना के अधिकारियों ने पहले ही राउंड में पांच हजार युवओं को मैदान से बाहर कर दिया। अजमेर में 19 फरवरी से राज्य स्तरीय सेना भर्ती शुरू हुई है। यह भर्ती आगामी 28 फरवरी तक चलेगी। 19 फरवरी को भीलवाड़ा और राजसमंद जिले के युवाओं को बुलाया गया है। 
माकूल इंतजाम:
इस बार सेना भर्ती रैली के लिए अजमेर जिला प्रशासन के सहयोग से माकूल इंतजाम किए गए हैं। सेना के अधिकारियों ने भी एक दिन में दो या तीन जिले के युवाओं को ही बुलाया है। इससे आने जाने में भी भगदड़ नहीं हो रही है। 19 फरवरी को राजसमंद और भीलवाड़ा जिले के करीब 6 हजार युवाओं को बुलाया गया है। चूंकि दौड़ आदि का काम प्रात: 6 बजे से ही शुरू हो जाता है। इसलिए युवा एक दिन पहले ही कायड़ विश्राम स्थली पर आ रहे हैं। सैन्य प्रशासन ने यहां युवाओं के रात्रि विश्राम के माकूल इंतजाम भी किए हैं। इस बार सेना रैली को लेकर कोई अफरा तफरी भी नहीं हो रही है। 

(एस.पी. मित्तल)  (19-02-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment