Monday 15 February 2016

विशेष बच्चों की भावनाओं में कलाकारों ने भरे रंग।



शुभदा और लोक कला संस्थान ने किया अनोखा प्रयोग। 
------------------------
विमंदित यानि विशेष बच्चों को सामान्य बच्चों से जोडऩे के लिए यूं तो अनेक प्रयोग और प्रयास होते हैं, लेकिन 15 फरवरी को अजमेर के बी.के.कौल नगर में संचालित शुभदा संस्था के परिसर में एक अनोखा प्रयोग हुआ। शुभदा और लोक कला संस्थान की ओर से तीन दिवसीय स्प्रिंग ऑफ कैनवास की कार्यशाला का शुभारंभ मेरे साथ अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत तथा, प्रदेश के पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक बी.के.गुप्ता ने किया। मुझे और दोनों अतिथियों को यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि विमंदित बच्चों की कल्पनाओं और भावनाओं में मजे हुए कलाकार रंग भर रहे हैं। विमंदित बच्चों के साथ लोक कला संस्थान से जुड़े कलाकारों को बैठाया गया। इन कलाकारों ने विमंदित बच्चों के हाथ रंगों से भर दिए और इशारा किया कि वे सफेद शीट पर अपनी कल्पनाएं और भावनाएं प्रकट करें।  इधर-उधर झूमते, हंसते, रोते चिल्लाते विमंदित बच्चों ने जो चित्रकारी की उसी से कलाकारों ने पेंटिंग बनाई। अपने चित्रों को देखकर बच्चों के चेहरे पर जो खुशी नजर आई, उसकी कोई कीमत नहीं आंकी जा सकती। जो बच्चे अपनी ही मानसिक और शारीरिक बाधाओं से पेरशान हैं, उन्हें कुछ समय के लिए खुशी तो मिली। शुभदा के प्रभारी अपूर्व सेन और लोक कला संस्था के निदेशक संजय सेठी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला में जो पेंटिंग बनेंगी, उनकी प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की जाएगी। जो आय होगी वह विमंदित बच्चों के विकास और संरक्षण पर ही खर्च होगी। इस आय का उपयोग कोई कलाकार नहीं करेगा। 15 फरवरी को विमंदित बच्चों के साथ माहेश्वरी इंटर नेशनल स्कूल के बच्चों ने भी काफी समय बिताया और पेंटिंग बनाने में सहयोग किया। इसमें मीनाक्षी मंगल, हितेश झांकल, सरोज सुवाल, गौरव माथुर आदि का भी सहयोग रहा। 
नव संवत्सर पर होगी प्रतियोगिता:
समारोह में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को नवसंवत्सर पर्व के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता नगर निगम की ओर से आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को करवाने का सुझाव पत्रकार एस.पी.मित्तल की ओर से पूर्व दिया गया था। यह प्रतियोगिता लोक कला संस्थान के माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों को निगम की ओर से प्रमाण पत्र तथा विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला में विमंदित बच्चों की हौंसला अफजाई होगी। समारोह में गुप्ता का कहना रहा कि मेरे लिए यह सुखद अनुभव है कि मैं विशेष बच्चों के साथ खड़ा हंू। समारोह में अतिथियों ने गणेश की प्रतिमा में रंग भरकर अपनी भागीदारी निभाई। 

(एस.पी. मित्तल)  (15-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment