Friday 5 February 2016

हाईकोर्ट की कार्यवाही से उत्साहित RPSC के चेयरमैन पंवार ने कहा अब हर परीक्षा ऑनलाइन होगी।



RAS 2013 की मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से ही। 
----------------------
5 फरवरी को RAS-प्री के परिणाम को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुर्ई। RPSC के चेयरमैन ललित के.पंवार ने प्रभावी तरीके से पक्ष रखा। पंवार के तर्कों  से सहमत होते हुए हाईकोर्ट ने पूर्व में RAS की मुख्य परीक्षा पर जो रोक लगाई थी, उसे हटा लिया। अब तय कार्यक्रम के मुताबिक RAS 2013 की मुख्य परीक्षा 25 से 28 फरवरी के बीच ही होगी। 5 फरवरी को हाईकोर्ट में जो कुछ भी हुआ उससे चेयरमैन पंवार बेहद ही उत्साहित नजर आए। यही वजह रही कि हाईकोर्ट से बाहर निकलते ही मीडिया को संबोधित करते हुए पंवार ने कहा कि अब RPSC में अमूलचूल परिवर्तन किया जा रहा है। अब आयोग की हर परीक्षा ऑनलाइन होगी और एक सप्ताह के अंदर परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। एक सप्ताह का समय भी इसलिए लगेगा क्योंकि प्रश्नों की आंसर-की पर आपत्तियां मांगना अनिवार्य है। 
प्री का परिणाम फिर से:
पंवार ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप RAS-प्री 2013 का परिणाम दोबारा से जारी किया जाएगा। लेकिन इस परिणाम में कोई बड़े फेरबदल की गुंजाइश नहीं है। अब 8 से 11 फरवरी तक आंसर-की पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। इन आपत्तियों के निपटारे के लिए एक नया एक्सपर्ट पैनल गठित किया जा रहा है। उम्मीद है कि 15 या 16 फरवरी को दोबारा से परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। पूर्व में जो आपत्तियां आई थी, उसके अनुरूप 150 में से 7 प्रश्नों को रद्द कर दिया था। 143 प्रश्नों के आधार पर ही परिणाम जारी किया गया है। पंवार ने स्वीकार किया कि पूर्व में 9 एक्सपर्टों की नासमझी की वजह से RPSC को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इन सभी 9 एक्सपटर्स को अब ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि RAS-प्री की परीक्षा में नकल का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया। 
(एस.पी. मित्तल)  (05-02-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment