Monday 7 March 2016

11 फीट के शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु।


-----------------------------
7 मार्च को शिवरात्रि के पर्व पर पुष्कर के निकट चित्रकूट धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करने के लिए दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शिवलिंग के निकट लोहे की सीढिय़ों का निर्माण किया गया ताकि श्रद्धालु आसानी के साथ दुग्धाभिषेक कर सके। धाम के उपासक पाठक जी महाराज ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से दुग्धाभिषेक किया है। अब तक श्रद्धालु नीचे ही जल एवं दूध चढ़ाने का काम करते थे। उन्होंने बताया कि शिवलिंग पर चढऩे वाले दूध और पानी का उपयोग खेती के लिए किया जाता है। धाम परिसर में ही सब्जियां उगाई जाती है, इसमें शिवलिंग पर चढ़ा जल ही काम आता है। शिवलिंग पर हनुमान जी भी विराजमान है। 


 (एस.पी. मित्तल)  (07-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment