Saturday 19 March 2016

सतगुरु ग्रुप ने अजमेर कांग्रेस के आरोप झूठे और मनगढ़ंत बताए। ग्रुप को स्कूल के लिए जमीन आवंटन का मामला।



-------------------------------------
अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सतगुरु ग्रुप ने उनके चेरिटेबल ट्रस्ट को भूमि आवंटन के मामले में कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में गत 17 मार्च को कांग्रेसियों ने संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा से मुलाकात की और एक ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि अजमेर विकास प्राधिकरण कोडिय़ों के भाव सतगुरु ग्रुप को 45 हजार वर्गमीटर जमीन आवंटित कर रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने अपनी बैठक में मंजूरी भी दे दी है। ज्ञापन में भूमि आवंटन में हुए घोटाले की जांच की मांग की गई है। कांग्रेस के इन आरोपों के जवाब में सतगुरु ग्रुप के निदेशक आरडी ठारवानी ने कहा कि आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं। पहली बात तो ग्रुप को मात्र 20 हजार वर्गमीटर जमीन का ही आवंटन होना है। यह आवंटन कोई गुपचुप अथवा मिलीभगत से नहीं हो रहा। गत वर्ष मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रिसर्जेन्ट राजस्थान का जो आयोजन किया था उसी में ग्रुप ने अजमेर में एक इन्टरनेशनल स्कूल खोलने का एमओयू राज्य सरकार के साथ किया था। इसके बाद अजमेर में भूमि आवंटन के लिए प्राधिकरण की वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन किया है। ऐसा आवेदन कोई भी कम्पनी कर सकती थी। लेकिन अजमेर में इन्टरनेशनल स्कूल खोलने में किसी ने भी रूचि नहीं दिखाई। ठारवानी ने कहा कि उनका अजमेर से गहरा लगाव है इसलिए ग्रुप ने अजमेर में ही स्कूल खोलने का मन बनाया है। कोई भी आरोप कुछ भी लगाए लेकिन हकीकत यह है कि प्राधिकरण ने अपनी पृथ्वीराज नगर योजना में 20 हजार वर्गमीटर जमीन के आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। सरकार को भूमि की दर अभी तय करनी है। सरकार जो भी दर तय करेगी, उसका भुगतान ग्रुप के द्वारा किया जाएगा। हम यदि सरकार की योजना के अन्तर्गत भूमि प्राप्त करते हैं तो सरकार के नियमों और शर्तों का पालन भी करेंगे। ठारवानी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि अभी तो भूमि का आवंटन और दर का निर्धारण भी नहीं हुआ है और इससे पहले ही झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे किसी भी संगठन अथवा व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहते हैं लेकिन जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन्हें पहले सच्चाई समझनी चाहिए। उनका ग्रुप विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है और कर्मचारियों को लाभ में भागीदारी की वजह से आज अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सतगुरु ग्रुप का नाम चर्चित है। हजारों युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।
(एस.पी. मित्तल)  (19-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment