Monday 28 March 2016

राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में आमजन की रुचि नहीं।


मंत्री के प्रोग्राम में आए 20 जने। 
--------------------------------------
प्रदेशभर में इन दिनों राजस्थान दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम हो रहे हैं, लेकिन इन कार्यक्रमों में आमजन की कोई रुचि नहीं है। 28 मार्च को अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने यहां सूचना केन्द्र में एक विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन तथा मशाल दौड़ का शुभारंभ किया। इन दोनों कार्यक्रमों में मंत्री सहित मुश्किल से 20 जने थे। स्वयं देवनानी ने भी इन दोनों कार्यक्रमों को ऐसे निपटाया जैसे राह चलते कोई कार्यक्रम हो रहा है। चंूकि राजस्थान दिवस के कार्यक्रम सरकारी स्तर पर हो रहे हैं, इसलिए प्रशासन के अफसरों ने मंत्री की सुविधा से विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन का कार्यक्रम निर्धारित किया। देवनानी को प्रात:10 बजे जयपुर पहुंचना था, इसलिए देवनानी ने साफ कह दिया कि वे जयपुर जाते समय प्रात: 8:30 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन कर देंगे। आमतौर पर मशाल दौड़ संध्याकाल में होती है, लेकिन मंत्री की सुविधा को देखते हुए यह मशाल दौड़ भी सुबह ही आयोजित कर ली गई। एक दिन पहले सरकारी प्रेस नोट में अजमेर के संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा के हवाले से कहा गया कि मशाल दौड़ संभाग स्तरीय है, इसलिए इस दौड़ में अजमेर नागौर, भीलवाड़ा व टोंक जिले के एथलीट और शहरवासी भाग लेंगे। लेकिन प्रदर्शनी के उद्घाटन और मशाल दौड़ के शुभारंभ के समय 20 लोग भी नहीं जुट पाए। यह 20 की संख्या भी इसलिए हो गई, क्योंकि मंत्री और संभागीय आयुक्त के ड्राइवर गनमैन सूचना केन्द्र के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि शामिल हो गए। इसे शर्मनाक स्थिति ही कहा जाएगा कि जिस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री और संभागीय आयुक्त मौजूद हो, उस कार्यक्रम में 20 जने ही शामिल हो। असल में जिस प्रकार प्रभारी मंत्री देवनानी चलताऊ काम कर रहे हैं, उसी प्रकार राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में जिला प्रशासन की भी रुचि नहीं है। 28 मार्च के कार्यक्रमों में जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक की गैर मौजूदगी भी बताती है कि इन कार्यक्रमों के प्रति जिला प्रशासन गंभीर नहीं है। 
कहां हैं भाजपा के कार्यकर्ता:
राजस्थान में इस समय भाजपा की सरकार है, ऐसे में यह उम्मीद की जाती है कि सरकारी समारोह में भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, लेकिन 28 मार्च को प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में भाजपा का कोई कार्यकर्ता उपस्थित नहीं था। सवाल उठता है कि जब राजस्थान दिवस के कार्यक्रम सरकार के हैं तो फिर भाजपा के कार्यकर्ता भागीदार क्यों नहीं बनते। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (28-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511


No comments:

Post a Comment