Tuesday 29 March 2016

अजमेर के सरपंचो का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन



----------------------------------------
29 मार्च को अजमेर जिले के सरपंचों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। सरपंचों ने घोषणा की कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो एक अप्रैल को जयुपर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह मझेवला ने कहा कि प्रदेशभर के सरपंच सरकार की वर्तमान नीतियों से बेहद खफा हैं। मझेवला ने बताया कि मनरेगा में वीसीआर दर पर सामग्री खरीदने, आंतरिक अंकेक्षण बंद करने, बेलदार की दर बाजार दर पर निर्धारित करने, नियम 181 में सुधार करने, जनता जल योजना में विद्युत बिलों का भुगतान सरकार द्वारा जमा करवाने, पक्के निर्माण कार्यों में मशीनरी के उपयोग की अनुमति देने, ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले कैम्प की राशि निर्धारित करने, कार्मिक ग्राम सेवक और जेईएन को नियुक्त करने, हैंडपम्प आदि के लिए भूमि देने आदि की मांग लगातार की जा रही है। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (29-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment