Friday 18 March 2016

सिक्खों का मजाक उड़ाने पर अजमेर के एच के एच स्कूल के मालिक मोती ठाकुर ने माफी मांगी।


---------------------------------
अजमेर के वैशाली नगर क्षेत्र में संचालित एचकेएच पब्लिक स्कूल के मालिक मोती ठाकुर ने 18 मार्च को अजमेर के सिक्ख समाज से लिखित में माफी मांगी है। सिक्ख समाज के प्रतिनिधि 18 मार्च को गंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरजीत सिंह  छाबड़ा के नेतृत्व में स्कूल परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन किया। सिक्ख समाज का आरोप था कि स्कूल की मैगजीन में संता-बंता का कार्टून और चुटकुले छाप कर सिक्खों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस पर स्कूल के मालिक मोती ठाकुर ने माना कि भविष्य में स्कूल की किसी भी मैगजीन में काटूर्न और चुटकुले नहीं छापे जाएंगे। इसके साथ ही ठाकुर ने अपना लिखित में माफी नामा सिक्ख समाज को दिया। प्रतिनिधि मंडल में महेन्द्र सिंह गांधी, जगदीश सिंह दुआ, दलबीर सिंह कोचर, कुलवंत सिंह कोचर, तेजपाल सिंह साहानी आदि शामिल थे। स्कूल के माफी मांग लेने पर सिक्ख समाज ने मामले को यही समाप्त करने का निर्णय लिया। 
फोटो फेसबुक व ब्लॉक पर देखे


एस.पी. मित्तल)  (18-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511


No comments:

Post a Comment