Sunday 20 March 2016

मैदान से ज्यादा टीवी चैनलों पर हो रही है क्रिकेट की जंग।


क्या पाकिस्तान के चैनलों पर भी बैठे हैं भारत के पूर्व क्रिकेटर?
-----------------------
19 मार्च की रात को कोलकत्ता में हुए भारत और पाकिस्तान के टी-20 मैच में भारत की शानदार जीत हो गई। 19 मार्च को दिन भर और मैच के परिणाम के बाद भी भारत के टीवी चैनलों पर जंग होती रही। हमारे देश का शायद ही कोई चैनल होगा जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एक्सपर्ट के तौर पर न बैठा हो। यानि हमारे देश के हर चैनल पर पाक क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बैठे हुए हंै। पाकिस्तान की टीम के खिलाडिय़ो से भी ज्यादा हमारे चैनलों पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बैठे हुए है। भारतीय दर्शकों ने देखा होगा कि पाक के पूर्व क्रिकेटर इस तरह अपनी बात कहते हैं। मैं पाकि क्रिकेटरों के कथन पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हंू, क्योंकि हमारे देश में तो पहले ही पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे खुलेआम लगते हैं। यहां तो जेल से आने के बाद भी पाकिस्तान के समर्थन में बोलकर स्वयं को गौरवान्वित समझ रहे है। ऐसे में टीवी चैनलों में बैठाकर पाक क्रिकेटर अपने मन की बात कह रहे है तो इसमें कोई ज्यादा खास बात नहीं है। जब कानून का नियंत्रण अपने ही लोगों पर नहीं है तो फिर पाक क्रिकेटरों पर तो होने का सवाल ही नहीं उठता। अनेक पूर्व क्रिकेटर हमारे चैनलों के मेहमान हैं। चैनल मालिकों के खर्च पर ही क्रिकेटर पाकिस्तान से भारत आए हैं। चैनलों द्वारा मोटा मेहनताना भी क्रिकेटर को दिया जा रहा है। लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान के किसी टीवी चैनल पर भारत का पूर्व क्रिकेटर मौजूद है? जहां तक मेरी जानकारी है हमारे देश का कोई क्रिकेटर पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर नहीं बैठता है। ऐसा नहीं कि हमारे पूर्व क्रिकेटर पाकिस्तान जाना नहीं चाहते। असल में पाकिस्तान के किसी भी न्यूज चैनल में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह भारत के पूर्व क्रिकेटरों को बुलाकर अपने स्टुडियो में बैठाए। पाक के कुछ चैनल  कभी-कभार भारत से ही हमारे किसी क्रिकेटर से संवाद कर लेते है। लेकिन यह भी बहुत कम देखने को मिलता है। यानि पूर्व क्रिकेटरों का आदान-प्रदान एक तरफा है।


(एस.पी. मित्तल)  (20-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment