Tuesday 29 March 2016

विधायक गौतम ने विधानसभा में उठाया बीसलपुर पाईप लाईन संधारण का मामला, की उच्चस्तरीय जांच की मांग।


जलदाय मंत्री ने उगा स्तरीय कमेटी गठित कर जांच का दिया आश्वासन।
------------------------------------
केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 29 मार्च को विधानसभा में अजमेर शहर सहित जिले की लाईफ लाईन माने जाने वाली बीसलपुर अजमेर पाईप लाईन का संधारण एवं संचालन करने में सम्बन्धित ठेकेदार कम्पनी द्वारा गम्भीर अनियमिताएं बरतने का सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। विधायक गौतम ने विधानसभा में बोलते हुए जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी को अवगत कराया कि बीसलपुर अजमेर पाईप लाईन व केकड़ी स्थित फिल्टर प्लांट का संधारण एवं संचालन करने वाली ठेकेदार कम्पनी नागार्जुन कन्सट्रक्शन कम्पनी गुडग़ांव को अनुबंध के अनुसार इस कार्य के लिए करीब 30 लाख रुपए महीने दिए जाते है। उन्होंने कहा कि अधिकारियो, कर्मचारियो द्वारा मिलीभगत कर पाईप लाईन में समय समय पर होने वाले लीकेज के दौरान व्यर्थ बहे पेयजल की नाम मात्र की कटौती राशि वसूल की गई है। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी को अवगत कराया कि बीसलपुर अजमेर पाईप लाईन शोकलिया पुलिया व करणी पेट्रोल पम्प के पास लीकेज होने पर 14.90 मिलियन लीटर पानी व्यर्थ बहा था, जिस पर ठेकेदार कम्पनी द्वारा दी जाने वाली अनुबन्ध राशि में से मात्र 1 लाख 49 हजार रुपए की राशि वसूली गई, जो निर्धारित नियमानुसार करीब 10 गुना कम है। विधायक गौतम ने सदन में कहा कि इसके अलावा भी ठेकेदार कम्पनी द्वारा पाईप लाईन संधारण व संचालन के कार्य में विभिन्न अनियमिताएं बरती जा रही है, जिसकी लगातार शिकायते मिल रही है। गौतम ने कहा कि बीसलपुर पेयजल परियोजना से अजमेर शहर सहित जिले के सैकड़ो गांवो को जलापूर्ति होती है। बीसलपुर पाईप लाईन के संधारण एवं संचालन में किसी प्रकार की अनियमिता व लापरवाही नहीं होनी चाहिए। विधायक गौतम ने मंत्री किरण माहेश्वरी से सदन में मांग की कि शीघ्र ही एक उगा स्तरीय कमेटी का गठन कर ठेकेदार कम्पनी द्वारा पाईप लाईन का अब तक किए जा रहे संधारण व संचालन कार्य के विस्तृत जांच होनी चाहिए, जिस पर जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री माहेश्वरी ने विधायक गौतम को आश्वस्त किया कि एक माह के भीतर उगा स्तरीय कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच की जायेगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियो, कर्मचारियो के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 

(एस.पी. मित्तल)  (29-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment