Tuesday 15 March 2016

केशवगंज-मोरी बेड़ा के नए ट्रेक पर ट्रेनों का चलना शुरू


अजमेर के डीआरएम नरेश सालेचा ने फोड़ा नारियल
--------------------------------------
अजमेर। अजमेर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले केशवगंज से मोरीबेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच बने नए रेल ट्रेक पर 15 मार्च से ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया है।
एक समारोह में अजमेर मंडल के डीआरएम नरेश सालेचा ने ओखा-जयपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19573 के इंजन के नीचे नारियल रखा ताकि शुभ माहौल में नया ट्रेक काम करता रहे। इसके साथ ही हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। सालेचा ने कहा कि इस इक्कीस किलोमीटर लम्बे दोहरीकरण रेल मार्ग के शुरू होने से ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। गत वर्ष इसी मार्ग पर 27 किलोमीटर का दोहरीकरण किया गया था। दोहरीकरण का कार्य अहमदाबाद-दिल्ली मार्ग के पूर्ण दोहरीकरण की कड़ी में किया जा रहा है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में अजमेर मंडल में दोहरीकरण के कार्य के लिए चार सौ एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
(एस.पी. मित्तल)  (15-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment