Friday 25 March 2016

अजमेर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व को समझाने वाली प्रदर्शनी लगी है अजमेर के किले में।


-----------------------------
अजमेर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व को समझाने वाली एक प्रदर्शनी यहां नया बाजार स्थित अजेमर के किले (राजकीय संग्राहलय) में २५ मार्च से शुरू हुई है। यह प्रदर्शनी ३० मार्च तक रहेगी। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में होने वाले समारोह की शुरुआत भी प्रदर्शनी के शुभारंभ के साथ हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन २५ मार्च को मेरे सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव भगवत सिंह राठौड़, मीडिया सलाहकार प्यारे मोहन त्रिपाठी ने फीता काट कर किया। जिला प्रशासन पर्यटन विभाग और अजमेर में किले के सहयोग से लगी प्रदर्शनी में सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर दीपक शर्मा के आकर्षक फोटो प्रदर्शित किए गए है। प्रदर्शनी से जुड़े इतिहासविद् प्रो. ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि चित्रों के माध्यम से अजमेर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व का वर्णन किया गया है। मुगलकाल और उसके बाद अंग्रेजों के शासन में किस तरह से अजेमर का विकास हुआ इसके भी दृश्य प्रदर्शनी में हैं। फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने ख्वाजा साहब की दरगाह, पवित्र तीर्थ पुष्कर और अजमेर शहर के सुदंर नजारों को अपने कैमरे में कैद किया है। चित्रों में साम्प्रदायिक सद्भावना भी दशाई गई है। अजमेर के नागरिकों खासकर युवा पीढ़ी के लिए यह प्रदर्शनी प्रेरणादायक है। इस अवसर पर प्रो. शर्मा ने अजमेर के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
संग्रहालय के अधीक्षक मोहम्मद आरिफ ने बताया की उदघाटन समारोह में पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जालोरी, पर्यटन अधिकारी रतन लाल तुनवाल, डॉ. पूनम पांडे, रंगकर्मी राजेंद्र सिंह, संदीप पण्डे, सी.बी.एस.ई. के विभागाध्यक्ष अनिल जैन, वरिष्ठ फोटोग्राफर रणवीर सिंह, नदीम खान, दीपक सेन उपस्थित थे।  प्रदर्शनी ३० मार्च तक १० से ५ बजे तक खुली रहेगी।     
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (22-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511


No comments:

Post a Comment