Sunday 13 March 2016

सरकार की वेबसाइट ठप होने से अनुदान के लिए आवेदन से वंचित हो रहे हैं अभ्यर्थी। सरकार में कोई नहीं है सुनने वाला।


------------------------------------
एक ओर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनकी सरकार के मंत्री भामाशाह कार्ड का ढिंढोरा पीटकर सरकारी अनुदान उपलब्ध करवाने का दावा कर रहे हैं। तो वहीं समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पिछले कई दिनों से ठप पड़ी हुई है। फलस्वरूप अभ्यर्थी अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं। गंभीर बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है। अजमेर के नसीराबाद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले करण सिंह रावत ने बताया है कि उसकी विधवा बहन बीएड की पढ़ाई कर रही है। सरकार विधवाओं को अनुदान देती है। अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। मैं पिछले चार दिनों से कोशिश कर रहा हूं कि रजिस्ट्रेशन हो जाए। लेकिन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट ही ठप पड़ी है। परेशान रावत ने बताया कि प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन पर रोक है। यानी पात्र अभ्यर्थी को सायं 6 बजे बाद ही रजिस्ट्रेशन कराना होता है। प्रदेश भर के अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं लेकिन भाजपा की सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। यदि 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उसकी विधवा बहन अनुदान प्राप्त करने से वंचित हो जाएगी।
(एस.पी. मित्तल)  (13-03-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment