Tuesday 29 March 2016

मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्म दिन।



------------------------------------
अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत का जन्म दिन मनाने के लिए भले ही लोगों में होड़ मची हो, लेकिन स्वयं गहलोत ने अपनी पत्नी हेमा गहलोत के साथ अपना जन्म दिन दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। गहलोत के जन्म दिन के फ्लैक्स शहर भर में लगे हुए हैं। हर कोई अपना फ्लैक्स टांग कर गहलोत को जन्म दिन की बधाई और मुबारकबाद दे रहा है। गहलोत का जन्म दिन वर्ष 2015 में भी था। लेकिन तब किसी भी व्यापारी, उद्योगपति, समाजसेवी और भाजपा के नेता ने गहलोत के जन्म दिन के फ्लैक्स नहीं लगाए, लेकिन वर्ष 2016 के जन्म दिन पर गहलोत अजमेर के मेयर है, इसलिए फ्लैक्स टांगने और बधाई देने की होड़ मची हुई है। गहलोत भी वर्ष 2015 और 16 के जन्म दिन का फर्क समझते हैं, इसलिए गहलोत ने 29 मार्च को सबसे पहले अपना जन्म दिन बी.के.कौल नगर स्थित शुभदा के संस्थान में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया। 
यहां गहलोत ने केक काटा और बच्चों को अपने हाथों से केक खिलाया। मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों ने जब मेयर गहलोत और उनकी पत्नी हेमा गहलोत के हाथों से केक खाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। गहलोत दिव्यांग बच्चों के साथ काफी देर तक रहे। गहलोत आज जब नगर निगम पहुंचे तो दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। एक दिन पहले से ही गहलोत ने जन्म दिन का धूमधड़ाका शुरू हो गया था। अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने व्यक्तिगत तौर पर गहलोत को जन्म दिन की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गहलोत ने अपने जन्म दिन पर राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरवधाम के उपासक चम्पालाल महाराज से भी आशीर्वाद लिया है। गहलोत मेयर बनने का श्रेय चम्पालाल महाराज को ही देते हैं। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (29-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511





No comments:

Post a Comment