Friday 18 March 2016

संघ और मोहन भागवत पर अश्लील कार्टून व टिप्पणी को लेकर पुलिस में मुकदमा। संघ कार्यकर्ताओं में रोष।



---------------------------------
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और संगठन के प्रमुख मोहन भागवत पर अश्लील कार्टून और टिप्पणी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से संघ के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। आपत्तिजनक कार्टून और टिप्पणी सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रही हैं। इसी को लेकर हिन्दू जागरण मंच की प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य विश्वनाथ टांक ने चित्तौड़ के कोतवाली पुलिस स्टेशन पर धारा 500, 509, 510 आईपीसी व धारा 65, 66, 67, 68 आईटीएक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में टांक ने आरोप लगाया कि 17 मर्च को सायं पांच बजे विनोद जैन नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट प्राप्त हुई। इस पोस्ट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के परमपूज्य सर संघ चालक मोहन राव भागवत का एक अमर्यादित अश्लील फोटो भेजा गया। फोटो के साथ में टिप्पणी कि-आए थे ये देश बदलने, अब भेष बदलने से क्या होगा। बदलना है तो सोच को बदलो, चड्ढी बदलने से क्या होगा। टांक ने कहा कि इस अश्लील कार्टून और अमर्यादित टिप्पणी से हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों और हिन्दू समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मोहन भागवत हमारे कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों के लिए आदर्श पुरुष हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि फेसबुक पर विनोद जैन नामक व्यक्ति ने अपना पता नाथद्वारा (राजस्थान) का दे रखा है। इस पते के अनुसार विनोद जैन नाथद्वारा के एस.एम.बी गवर्मेंट पीजी कॉलेज में सीवाईएस का स्टूडेंट है। रिपोर्ट में मांग की गई कि अभियुक्त विनोद जैन के खिलाफ कार्यवाही कर तत्काल प्रभाव से अश्लील कार्टून और टिप्पणी पर रोक लगाई जाए। 
एसपी ने कहा कि सख्त कार्यवाही होगी:
इस मामले को लेकर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चित्तौड़ के पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा से भी मुलाकात की। एसपी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि जांच के बाद दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है। इसलिए कोई कौताही नहीं बरती जाएगी। साथ ही एसपी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे शांति बनाए रखने में सहयोग दें। 
नाथद्वारा में भी मुकदमा:
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में नाथद्वारा में भी आरोपी विजय जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 
एस.पी. मित्तल)  (18-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment