Friday 1 April 2016

तो आरएसएस ने की ममता सरकार की मदद। पुल हादसे में रातभर बचाव कार्य करते रहे स्वयं सेवक।



-------------------------------------------
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने हर भाषण में आरएसएस को कोसती है, लेकिन 31 मार्च को जब कोलकाता के बड़ा बाजार में निर्माणाधीन पुल गिरा तो रातभर आरएसएस के स्वयं सेवकों ने ही बचाव कार्य किया। स्वयं सेवकों ने कोलकाता प्रशासन के साथ मिलकर जो सक्रिय भूमिका निभाई, उसकी प्रशंसा ममता सरकार के अधिकारियों ने की है। सरकार के अधिकारियों का कहना रहा कि सरकार की विभिन्न एजेंसियां बचाव कार्य में सक्रिय थी, लेकिन अनेक लोगों को आरएसएस के स्वयं सेवकों की वजह से भी बचाया गया है। पूरी रात स्वयं सेवकों ने बड़ी संख्या में पुल के नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाने में मदद की है। कई स्वयं सेवक तो राहत सामग्री भी अपने घरों से ही लेकर आए थे। स्वयं सेवकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। ममता बनर्जी आरएसएस को अल्पसंख्यकों का विरोधी बताती हैं, लेकिन 31 मार्च को स्वयं सेवकों ने बचाव कार्यों में यह नहीं देखा कि कौन अल्पसंख्यक है और कौन बहुसंख्यक।  प्रशासन के अधिकारियों ने यह भी स्वीकार किया कि स्वयं सेवक प्रशिक्षित राहतकर्मी की तरह काम कर रहे थे। स्वयं सेवकों की वजह से अनेक लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया गया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुल गिरने के हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और पुलिस से निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के आठ अधिकारियों को हिरासत में लिया है। वहीं कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि यह कोई लापरवाही और घटिया सामग्री के उपयोग का मामला नहीं है, बल्कि यह एक हादसा है। कंपनी बड़ा बाजार में पिछले कई वर्षों से 2 किलोमीटर लम्बा फ्लाई ओवर बना रही है। आज तक भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कंपनी यह पता लगाएगी कि आखिर इंजीनियरों से कहा चूक हुई है। कंपनी के अधिकारियों ने भी हादसे के बाद आरएसएस के स्वयं सेवकों के सहयोग के प्रति आभार जताया है। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (01-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment