Friday 15 April 2016

अब दूरबीन से देखा जा सकेगा अजमेर शहर। सिटीजन्स कॉउंसिल की सकारात्मक पहल। ------------------------------------


अजमेर शहर कब स्मार्ट बनेगा यह तो राजनेता ही बता सकते हैं, लेकिन सिटीजंस कॉउंसिल के महासचिव और दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी के प्रयासों से 15 अप्रैल को ऐतिहासिक आनासागर झील के किनारे बनी चौपाटी पर एक दूरबीन का शुभारंभ हुआ है। इस दूरबीन से अब अजमेर शहर को आसानी के साथ देखा जा सकेगा। 15 अप्रैल को प्रात: 9 बजे हुए समारोह में जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक ने इस दूरबीन का उद्घाटन किया। कलेक्टर ने दूरबीन के माध्यम से जब अपने शहर को देखा तो उन्हें बेहद खूबसूरत नजर आया। कलेक्टर ने आनासागर के दूसरे छोर पर बने रामप्रसाद घाट पर उर्स में आने वाले जायरीन को नहाते हुए देखा तो वहीं पुष्कर की घाटी से गुजरते हुए वाहनों का नजारा भी निकट से देख लिया। इतना ही नहीं तारागढ़ पर बनी मीरा दातार की दरगाह के दृश्यों को भी देखा। कलेक्टर ने इसके लिए सिटीजन कॉउंसिल के महासचिव चौधरी का शुक्रिया अदा किया। चौधरी ने बताया कि दूरबीन अजमेर में हुंडई कार के डीलर राजेन्द्र गोयल ने उपहार स्वरूप दी है। इस दूरबीन का रख रखाव अब सिटीजंस कॉउंसिल के माध्यम से ही किया जाएगा। इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, एडवोकेट एस.के. सक्सेना, समाजसेवी एस.एस. छापरवाल, दीपक हासानी, जे.पी. दाधीच, भगवान चंदीराम, डी.एल. त्रिपाठी, दिनेश गर्ग, कोसिनोक जैन आदि के साथ-साथ विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 
(एस.पी. मित्तल)  (15-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment