Wednesday 20 April 2016

नरेन्द्र मोदी के राज में कृपाल का दिल भी निकाला और हंदवाड़ा के बाजार से सेना के बंकर भी हटाए।



--------------------------------------
इस समय देश में प्रधानमंत्री के पद पर नरेन्द्र मोदी विराजमान हैं। मोदी के पीएम रहते हुए ही भारतीय नागरिक कृपाल सिंह का दिल और दोनों गुर्दे पाकिस्तान में बेरहमी के साथ निकाल लिए गए। कृपाल सिंह को पाकिस्तान स्थित कोट लखपत जेल में गत 11 अप्रैल को मृत माना गया और 19 अप्रैल को पाकिस्तान ने कृपाल का शव भारत को सौंप दिया। इसी प्रकार 19 अप्रैल को ही कश्मीर के अशांत क्षेत्र हंदवाड़ा के बाजारों से सेना के चार बंकर नगरपालिका की जेसीबी ने धराशायी कर दिए। सेना के बंकर हटाने और कृपाल सिंह के दिल निकालने की घटनाओं में भले ही कोई तालमेल नहीं हो, लेकिन इतना जरूर है कि इन बंकरों में बैठकर भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों से मुकाबला करते थे। इन बंकरों को हटाने की मांग भी कश्मीर के वो ही अलगाववादी कर रहे थे, जिनकी मदद से कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहरते हैं। पिछले दिनों इन बंकरों को हटाने का दबाव तब और बढ़ा जब एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला उजागर हुआ। हालांकि लड़की ने साफ कहा कि सेना के किसी भी जवान ने छेडख़ानी नहीं की। लड़की की निशानदेही पर कश्मीर के ही एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन हंटवाड़ा में सेना के खिलाफ बेवजह जो माहौल बना उसकी वजह से ही सेना को अपने बंकर हटवाने पड़े।
देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जब मनमोहन सिंह विराजमान थे तब भारतीय नागरिक सबरजीत का क्षत विक्षत शव भी पाकिस्तान से भारत आया था, तब नरेन्द्र मोदी विपक्ष में थे। उस समय मोदी ने मनमोहन की सरकार को कमजोर बताया। सवाल अब नरेन्द्र मोदी के कमजोर होने का नहीं है, बल्कि देश के हालातों का है। हरियाणा में अखलाक की हत्या हो या हैदराबाद में रोहित वेमुला की खुदकुशी। इस तरह के मामले में जिस तरह देश में माहौल बनाया जाता है, उसमें कोई सरकार किस प्रकार सख्त रवैया अपना सकती है, इस बारे में विचार मंथन होना चाहिए। देश में भले ही राजनीतिक मतभेद हो, लेकिन देश की एकता व अखंडता के मुद्दे पर राजनेताओं को भी एकजुटता दिखानी होगी। यदि राजनीतिक एकजुटता नहीं दिखाई गई तो सरकार किसी की भी हो पाकिस्तान और आतंकवादी भारत के साथ ऐसा सुलूक करते रहेंगे। जब भारत में खुलेआम पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगते हों, तब पाकिस्तान भारतीय नागरिकों का दिल और गुर्दे निकालेगा ही।
(एस.पी. मित्तल)  (20-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment