Monday 11 April 2016

माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर की सभा में हंगामा।



पिछली कार्यकारिणी के पदाधिकारियों पर धन के दुरुपयोग का आरोप।
--------------------------------------
10 अप्रैल को पुष्कर में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन की साधारण सभा हुई। इस सभा में पिछली कार्यकारिणी के पदाधिकारियों पर धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए। वर्तमान अध्यक्ष श्यामसुंदर बिड़ला ने स्वीकार किया कि पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा (वर्तमान में महासभा के महामंत्री) कोषाध्यक्ष कमल किशोर चांडक तथा महामंत्री सुनील कुमार भूतड़ा ने अभी तक भी साढ़े सत्तावन लाख रुपए के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। यह बात सही है कि इस राशि को लम्बे समय तक इन पदाधिकारियों ने अपने पास रखा। उन्होंने माना कि यह राशि समाज के लोगों से विकास कार्य के लिए एकत्रित की गई। सभा में रामस्वरूप जैथलिया ने कहा कि उन्होंने लिखित में दिया है कि पिछली कार्यकारिणी के चार वर्ष के हिसाब-किताब को उपलब्ध करवाया जाए। लेकिन आज तक भी जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि पिछली कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने 55 लाख रुपए स्वागत सत्कार में खर्च कर दिए। इतना ही नहीं चारभुजा जी में पहाड़ीनुमा जमीन बेवजह खरीद ली गई। बैठक में उस समय मारपीट का माहौल हो गया, जब कार्यकारिणी के सदस्य मधुसूदन मालू ने वर्तमान अध्यक्ष पर आरोप लगाए। बाद में बड़ी मुश्किल से मालू के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। बैठक में कहा गया कि अध्यक्ष श्यामसुंदर बिड़ला सेवा सदन के कार्य के एवज में एक रुपया भी सदन के कोष से नहीं लेते हैं। निर्माण कार्य भी रियायती दरों पर करवाए जा रहे हैं। बैठक में रामपाल सोनी, दामोदर बंग, राधागोविन्द सोनी आदि पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किए।
(एस.पी. मित्तल)  (11-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment