Tuesday 5 April 2016

होंडा मोटर्स के श्रमिकों ने अजमेर में किया प्रदर्शन। प्रबंधन पर लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप।


---------------------------------------
राजस्थान के अलवर जिले के टपूकड़ा कस्बे में स्थापित होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर की फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने 5 अप्रैल को अजमेर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया। इस ज्ञापन में बताया गया कि टपूकड़ा की फैक्ट्री में जो श्रमिक काम करते थे, उनमें से करीब 500 अजेमर जिले के निवासी हंै। अब ऐसे श्रमिकों ंके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। टपूकड़ा की फैक्ट्री में होंडा मोटर्स का प्रबंधन खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है। यहां तक कि श्रमिकों को अपनी यूनियन भी नहीं बनाने दी जा रही है। सरकार में बैठे अधिकारी प्रबंधन से मिले हुए हैं।  इसलिए झूठे मुकदमे भी दर्ज करवाए गए हैं। 16 फरवरी 2016 को भी प्रबंधन ने अपने गुंडों से फैक्ट्री में तोडफ़ोड़ करवाई और आरोप श्रमिकों पर लगवा दिया। ऐसा इसलिए किया ताकि फैक्ट्री में तालाबंदी की जा सके। ज्ञापन में आरोप लगाया कि होंडा प्रबंधन श्रमिकों पर अत्याचार कर रहा है। जिसकी वजह से श्रमिकों के सामने भीषण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। फैक्ट्री में 4 हजार स्थाई और करीब साढ़े तीन हजार ठेका श्रमिक कार्यरत थे। प्रबंधन अब किसी भी श्रमिक को कोई सुविधा नहीं दे रहा है। ज्ञापन देने वालों में शिवराज रावत, मोहन लाल, हिम्मत सिंह, शक्ति सिंह, विक्रम सिंह रावत आदि शामिल हंै। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि श्रमिकों का निलंबन वापस करवाया जाए और श्रमिकों को उनका वाजिब हक दिलवाया जाए। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (05-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment