Wednesday 27 April 2016

आरुषि मलिक की जगह गौरव गोयल होंगे अजमेर के कलेक्टर।



अजमेर में 10 आईएएस इधर-उधर।
--------------------------------------------
राज्य सरकार ने 27 अप्रैल को 48 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची की अनुसार अब गौरव गोयल अजमेर के कलेक्टर होंगे, जबकि डॉ. आरुषि मलिक को जयपुर में पंचायती राज विभाग में स्वच्छता का निदेशक बनाया गया है। इसी प्रकार गोयल राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के एमडी के पद से स्थानांतरित होकर अजमेर आ रहे हैं। डॉ. मलिक की स्वच्छता के प्रति इच्छा शक्ति को देखते हुए उन्हें अब प्रदेश भर में स्वच्छता जिम्मेदारी दी है। अजमेर में डॉ. मलिक ने नालों की सफाई और बावडिय़ों से कचरा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। तबादला सूची में दस अजमेर में आईएएस इधर-उधर हुए हैं। अजमेर डिस्कॉम के एमडी हेमंत गेरा को जयपुर नगर निगम का आयुक्त, बीकानेर स्थित उपनिदेशन विभाग के आयुक्त गिरीराज सिहं कुशवाह को अजमेर विकास प्राधिकरण का आयुक्त, बाल अधिकारिता विभाग जयपुर के आयुक्त हंसा सिंह देव को अजमेर में राजस्व मंडल का सदस्य तथा राजस्व मंडल के सदस्य अशफाक हुसैन को दौसा का कलेक्टर बनाया गया है। एडीए के आयुक्त भंवर लाल मेहरा को बाल अधिकार संरक्षण आयोग का सचिव, राजस्व मंडल के सदस्य मोडूदान देथा को एचसीएम रीपा का अतिरिक्त निदेशक, आयर्वुेद विभाग की अतिरिक्त निदेशक विनीता श्रीवास्तव को अजमेर जिला परिषद का सीईओ तथा एडीए के सचिव एच.गुईटे को जयपुर स्थित राज्य वित्त आयोग का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (27-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment