Tuesday 5 April 2016

सोशल मीडिया की खबर पर सरकार जागी। मंत्री के दफ्तर ने टूटी पाइप लाइन की जानकारी ली।



-----------------------------------------
4 अप्रैल को मैंने अपनी फेसबुक और spmittal.blogspot.in पर एक ब्लॉग पोस्ट किया था। इस ब्लॉग में अजमेर के कचहरी रोड पर पाइप लाइन के फूटने की खबर थी। फेसबुक पर फोटो भी लगाया गया। यह जानकारी मुझे यूलिप फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि मोहित कुमार सेन ने दी। ब्लॉग के पोस्ट होने के बाद प्रदेश की जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के निजी सहायक जय कनोजिया को फोन आया और जानकारी दी टूटी पाइप लाइन की मरम्मत करवा दी गई है। कनौजिया ने बताया कि प्रदेश के किसी भी स्थान पर पाइप लाइन टूटने या लीकेज होने पर मंत्री किरण माहेश्वरी स्वयं दिशा निर्देश देती हैं। सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जाती है। 4 अप्रैल को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलते ही कार्यवाही की गई। अजमेर के जलदाय विभाग के एक्सईएन जीनगर ने माना कि मंत्री जी के पीए का फोन आया था। उन्हें बता दिया गया कि लीकेज की जानकारी मिलते ही मरम्मत करवा दी गई थी। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (05-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment