Tuesday 19 April 2016

वैष्णो देवी माता के मंदिर के चढ़ावे से चलती है यूनिवर्सिटी।



तीन सौ करोड़ की लागत के अस्पताल का लोकार्पण किया पीएम मोदी ने। 
------------------------------------------
जम्मू-कश्मीर प्रांत के श्रीनगर में केन्द्र सरकार के एनआईटी के कैम्प में जहां गैर कश्मीरी विद्यार्थियों को पीट-पीट कर भगाया जा रहा है, वहीं 19 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम महबूबा मुफ्ती ने इसी प्रांत के कटरा शहर में एक ऐसी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लिया जो माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले चढ़ावे से चलती है। माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए राज्य और केन्द्र सरकार से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाता। इसीलिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि जो गरीब श्रद्धालु पांच रुपया अथवा दस रुपया माता के चरणों में अर्पित करते हंै उसी गरीब के सहयोग से इस यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। ऐसी स्थिति में यहां पढऩे वाले बच्चों का दोहरा दायित्व है। दीक्षांत समारोह के बाद यहां से निकलने वाले विद्यार्थी इस बात का ख्याल रखें कि उन्होंने गरीब के आर्थिक सहयोग से अपनी पढ़ाई पूरी की है। ऐसे में उनके मन में सबसे पहले गरीब व्यक्ति की मदद का जज्बा होना चाहिए। मोदी ने जब ये बात कही, तब समारोह में जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती भी उपस्थित थीं। इतना ही नहीं 19 अप्रैल को ही मोदी और महबूबा ने तीन सौ करोड़ रुपए की लागत से तैयार अस्पताल और खेल मैदान का लोकार्पण भी किया। यह राशि भी माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से दी गई है। इसके अलावा मंदिर का ट्रस्ट आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी भारी राशि खर्च करता है। देश में और भी धार्मिक स्थल हैं, जहां करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता है। ऐसे धार्मिक स्थलों का प्रबंध देखने वालों को माता वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (19-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment