Wednesday 20 April 2016

तो वसुंधरा ने करवा दी राहुल और सचिन की जीत।


दलित छात्रा डेल्टा की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी।
---------------------------------------
बीकानेर के नोखा स्थित जैन आदर्श शिक्षण संस्थान की बीएड की दलित छात्रा की मौत 29 मार्च को हुई थी। आरोप है कि डेल्टा के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने जिस प्रकार से इस मामले को खुदकुशी में तब्दील करने की कोशिश की उससे लगातार यह मांग उठ रही थी कि डेल्टा के मौत की जांच सीबीआई से कराई जाए। लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पहली बार में ही सीबीआई की मांग को खारिज कर दिया। लेकिन गत 13 अप्रैल को जयपुर में जब कांग्रेस ने डेल्टा की मौत को लेकर दलित सम्मेलन किया और इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने सीबीआई जांच की मांग की तो फिर वसुंधरा राजे को झुकना पड़ा। मैंने 13 अप्रैल को ही ब्लाग लिखकर यह सवाल उठाया था कि आखिर वसुंधरा सरकार डेल्टा मामले की जांच सीबीआई से क्यों नहीं करवाती? इसी ब्लाग में यह भी लिखा था कि राहुल गांधी की मांग के बाद अब वसुंधरा राजे पर केन्द्र सरकार का दबाव होगा। क्योंकि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह यह कभी नहीं चाहेंगे कि डेल्टा की मौत का मामला बीकानेर से निकलकर जयपुर होते हुए दिल्ली आ जाए। शायद ऐसा ही हुआ। 19 अप्रैल को एक प्रायोजित तरीके से डेल्टा के पिता महेन्द्र मेघवाल को मुख्यमंत्री से मिलवाया गया और इस मुलाकात के तुरन्त बाद सरकार ने सीबीआई जांच की घोषणा कर दी। यानि वसुंधरा राजे ने राहुल गांधी और सचिन पायलट की राजनैतिक जीत करवा दी। अच्छा होता कि वसुंधरा राजे 13 अप्रैल के दलित सम्मेलन से पहले ही सीबीआई जांच करने की घोषणा कर देती। वसुंधरा राजे को अपने राजनीतिक सलाहकारों की अक्ल के बारे में सोचना चाहिए। यदि घर बैठे कांग्रेस की जीत होती रही तो 2018 में भाजपा की जीत मुश्किल होगी।
(एस.पी. मित्तल)  (20-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment