Saturday 2 April 2016

ख्वाजा मॉडल स्कूल की अच्छी पहल। सौ से भी ज्यादा बॉस्केट बॉल खिलाड़ी जुटे। -----------------------------------


2 अप्रैल को अजमेर के सिविल लाइन स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल परिसर में ख्वाजा कप इंटर स्कूल बॉस्केट बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। ख्वाजा मॉडल स्कूल का संचालन केन्द्र सरकार द्वारा गठित दरगाह कमेटी द्वारा किया जाता है। टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर मेरे सहित बॉस्केटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे परमजीत सिंह, राजस्थान बॉस्केट बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह शेखावत, कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट राधेश्याम मीणा आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का यह मानना रहा कि ख्वाजा मॉडल स्कूल ने एक अच्छी पहल की है। आने वाले दिनों में यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर सकता है, क्योंकि यह टूर्नामेंट सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर है। नि:संदेह इस टूर्नामेंट से एक सकारात्मक संदेश जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भी एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलेगा। टूर्नामेंट में राजस्थान और देश के कई शहरों की टीमें भाग ले रही है। दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. आदिल ने बताया कि टूर्नामेंट में मैच प्रतिदिन प्रात: 7 और सायं 6 बजे से शुरू होंगे। टूर्नामेंट 5 अप्रैल तक चलेगा।
(एस.पी. मित्तल)  (02-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment