Wednesday 20 April 2016

रेलवे के सहयोग से ही हो सकता है अजमेर का विकास।



स्टेशन के तीसरे गेट से आवागमन शुरू।
-------------------------------------------
20 अप्रैल को अजमेर के रेलवे स्टेशन के परिसर में स्टेशन के तीसरे गेट का उद्घाटन समारोह हुआ। इस समारोह में केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री और अजेमर के सांसद सांवरलाल जाट, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी , महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, डीआरएम नरेश सालेचा, श्रीसीमेंट के उपाध्यक्ष संजय मेहता, अरविंद खींची, अजेमर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे। इस समारोह में सभी राजनेताओं ने एक स्वर से कहा कि रेलवे के सहयोग के बिना अजमेर का विकास संभव नहीं है। अजेर की पहचान ही रेलवे के वर्कशॉप रहे हैं। प्रो. जाट ने कहा कि रेलवे अजेमर के विकास के लिए जो भी योजना बनाएगा उसमें पूरा करवाउंगा। राज्य सभा सांसद भूपेन्द्र यादव ने कहा कि मेरा बचपन अजमेर में ही बीता है और मैंने कॉलेज तक की पढ़ाई यहीं से की है। मेरे पिता रेलवे में कार्यरत थे। अजेमर के हर नागरिक के दैनिक जीवन का कुछ न कुछ हिस्सा रेलवे से जुड़ा हुआ है। अभी हाल ही में उनकी केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात हुई थी, इस मुलाकात में मैंने कहा कि रेलवे जो पांच मेडिकल कॉलेज खोलने जा रहा है, उसमें से एक अजमेर में खोला जाए। अजमेर के रेलवे अस्पताल को विकसित  किया जाए। यहां के दोनों कारखानों का आधुनिकीकरण किया जाए। यादव ने डीआरएम सालेचा से कहा कि वे अजमे के विकास के मद्देनजर जो भी प्रस्ताव बनाएंगे उसे रेल मंत्रालय से स्वीकृत करा दिया जाएगा। उन्होंने माना कि राजनीतिक व्यस्तताओं की वजह से अजमेर  आना कम होता है, लेकिन अजमेर के विकास में कभी भी कोईकमी नहीं आने दी जाएगी। समारोह में श्रीमती भदेल ने सुझाव दिया कि मार्टिंडल ब्रिज और राजा साइकिल चौराहा के निकट रेलवे की जो खाली जमीन पड़ी है, उसे आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए वे अपने विधायक कोष से धनराशि देने को तैयार हैं। समारोह में देवनानी ने कहा कि अजमेर के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे को योजना बनानी चाहिए। मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि नगर निगम ने रेल प्रशासन के सहयोग से शहर का विकास करवाया। अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के.मूंदड़ा ने रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की जानकारी दी। समारोह का संचालन माधवी स्टीफंस ने किया। 
सालेचा की प्रशंसा
समारोह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम नरेश सालेचा की जमकर प्रशंसा की। राजनेताओं ने कहा कि सालेचा के पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में न केवल यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है। बल्कि रेलवे ने शहर के विकास में भी सकारात्मक भूमिका निभाई है। सालेचा ने विकास कार्यों में जनभागीदारी भी ली है। आज जो तीसरे द्वार का उद्घाटन हुआ है, उसे भी सालेचा ने श्री सीमेंट लिमिटेड से तैयार करवाया है। समारोह में जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए सालेचा ने कहा कि मैंने 12 फरवरी 2014 को अजमेर में डीआरएम का पद संभाला था और तब अजमेर रेलवे स्टेशन के विकास की एक योजना बनाई थी, यह योजना आगामी चालीस वर्षों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई। मुझे बेहद संतोष है कि मात्र दो वर्ष की अवधि में योजना का पहल चरण पूरा हो गया है। पहले चरण में जहां श्रीसीमेंट के सहयोग से तीसरा गेट शुरू हो गया, वहीं नया और वातानुकुलित आरक्षण केन्द्र शुरू किया गया है। गांधी भवन के सामने रेलवे की भूमि पर यात्रियों के लिए बड़ा पार्किंग स्थल, मल्टी कॉम्प्लैक्स आदि की सुविधाएं भी शीघ्र मिलेंगी। पदोन्नति के बाद भले ही अजमेर से में चला जाऊं, लेकिन विकास की जो शुरुआत हुई है,वह जारी रहेगी। योजना के पूरा होने पर अजमेर रेलवे स्टेशन का अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप सामने आएगा।

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 

(एस.पी. मित्तल)  (20-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

No comments:

Post a Comment