Monday 25 April 2016

तीन मई को सीएम वसुंधरा राजे अजमेर आएंगी। कलेक्टर भी हुईं सक्रिय।


---------------------------------------
प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी 3 मई को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर आएंगी। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम राजे अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित एकल विद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेंगी। एकल विद्यालय के अजमेर अंचल के प्रभारी सुभाष काबरा ने बताया कि दोपहर 1 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में एकल विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के परिवारों से जुड़े सदस्य भाग लेंगे। सीएम के दौरे के संबंध में सीएम सचिवालय के अधिकारियों ने अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी से भी जानकारी एकत्रित की है। सीएम के दौरे के मद्देनजर कलेक्टर डॉ. आरुषि मलिक भी सक्रिय हो गई हैं, कलेक्टर का प्रयास हंै कि जो सरकारी योजना तैयार है, उनका उद्घाटन भी 3 मई को सीएम से करवा लिया जाए। पुष्कर के विधायक और संसदीय सचिव सुरेश रावत भी तैयार रोप वे का उद्घाटन करवाने के बहाने सीएम को पुष्कर लाने का प्रयास कर रहे हैं। रोप वे को सवित्री माता मंदिर की पहाड़ी पर बनाया गया है। रावत को लगता है कि यदि सीएम ने उद्घाटन की सहमति देती हैं तो फिर जिला प्रशासन भी रोप-वे शुरू रने की सहमति जारी कर देगा। फिलहाल रोप-वे की स्वीकृति जिला प्रशासन के मकडज़ाल में उलझी हुई है। 25 अप्रैल को पुष्कर की पूर्व विधायक और कांग्रेस नेत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ  के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई कि रोप-वे शीघ्र शुरू करवाया जाए। ताकि पुष्कर आने वाले श्रद्धालु पहाड़ी पर बने सावित्री माता मंदिर के दर्शन कर सकें। श्रीमती अख्तर ने सवाल उठाया जब रोप-वे का काम पुरा हो चुका है तो फिर उसे शुरू करने में विलम्ब क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पुष्कर के तीर्थ पुरोहितों और नागरिकों की मांग पर ही कांग्रेस के गत शासन में रोप-वे की मंजूरी सरकार से दिलवाई गई थी। 
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें। 
(एस.पी. मित्तल)  (25-04-2016)
(spmittal.blogspot.inM-09829071511

No comments:

Post a Comment