Saturday 9 April 2016

अजमेर भाजपा में डर्टी पॉलिटिक्स



-------------------------------------
अजमेर भाजपा में इन दिनों डर्टी पॉलिटिक्स चल रही है। इस डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से ही 9 अप्रैल को राजपूत समाज को सफाई देनी पड़ी है। राजपूत छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सोभाग सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि आनंद सिंह राजावत राजपूत ही है। सोभाग सिंह ने इस बात पर अफसोस जताया कि भाजपा में राजनैतिक स्वार्थो की वजह से राजावत को राजपूत नहीं माना जा रहा है। जो लोग डर्टी पॉलिटिक्स कर रहे हैं उससे राजपूत समाज में रोष व्याप्त है। असल में राजपूत समाज को यह सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि राजावत को अजमेर शहर भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। राजावत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं, इसलिए भाजपा में सत्ता की मलाई चाटने वाले नेताओं को राजावत की नियुक्ति रास नहीं आ रही है। इसलिए राजावत की जाति पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया गया है। सोशल इंजीनियरिंग के तहत शहर अध्यक्ष राजपूत जाति का ही बनाया जाना है। मालूम हो कि भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से ही पूर्व में भी अजमेर में भाजपा संगठन के चुनाव नहीं हो सके। नेताओं की खींचतान का फायदा अरविन्द यादव को मिल रहा है। यादव बिना चुनाव के ही अध्यक्ष पद पर टिके रहना चाहते है। माना जा रहा है कि शहर अध्यक्ष को लेकर एक बार फिर स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल आमने-सामने है। अजमेर के भाजपा नेताओं के झगड़ालू रवैए की वजह से प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी खफा है। बड़े नेताओं की आपसी खींचतान का खामियाजा भाजपा के साधारण कार्यकर्ता को भुगतना पड़ रहा है। इस समय राजनीतिक दृष्टि से अजमेर बेहद मजबूत स्थिति में है। शहर के दोनों विधायक स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री है तो शहर की सीमा से लगे पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत संसदीय सचिव है। मेयर और अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के पद पर भी भाजपा के नेता बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं अजमेर के ही औंकार सिंह लखावत राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रन्नोति प्राधिकरण के अध्यक्ष है तो अजमेर के ही राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव है। डर्टी पॉलिटिक्स की वजह से ही लखावत और यादव ने अपने शहर से किनारा कर लिया है।
(एस.पी. मित्तल)  (09-04-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

1 comment: